Jharkhand Election 2024 LIVE: झारखंड के रण में पीएम मोदी, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2499795

Jharkhand Election 2024 LIVE: झारखंड के रण में पीएम मोदी, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरा

Jharkhand Election 2024: रांची में सीएम के एक बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि जब किसी को अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की समझ नहीं होती, तो उसे हर मुद्दे पर बोलने से बचना चाहिए.

Jharkhand Election 2024 LIVE: आज PM मोदी का गढ़वा दौरा, 11:20 बजे आठ फीट ऊंचे मंच से जनसभा को करेंगे संबोधित
LIVE Blog

Jharkhand Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 4 नवंबर को झारखंड के गढ़वा पहुंचेंगे. वे चेतना गांव में श्रीकृष्ण गौशाला मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा के लिए आठ फीट ऊंचा मंच तैयार किया गया है, जहां से वे जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रविवार को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया था. सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न सुरक्षा बलों के अधिकारी स्थल का निरीक्षण कर रहे थे. कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय और अन्य अधिकारियों ने भी मौके का दौरा किया.

 

04 November 2024
21:34 PM

Jharkhand Chunav: पीएम मोदी करेंगे रोड शो

बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां हेमंत विश्व शर्मा और पार्टी पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया. वही एक प्रेस वार्ता आयोजित कर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि पीएम मोदी ने गढ़वा और चाईबासा में सभा को संबोधित किया. इससे हम यह कह सकते हैं कि एनडीए गठबंधन चुनाव में काफी आगे है. 10 नवंबर को प्रधानमंत्री फिर झारखंड आएंगे. इस दौरान पीएम बोकारो और गुमला में सभा को संबोधित करेंगे इसके साथ-साथ रांची में रोड शो भी हो सकता है.

 

 

16:57 PM

Jharkhand Chunav 2024: पीएम मोदी ने दी छठ की बधाई

झारखंड विधानसभा चुनाव में रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी लोगों का छठ महापर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा छठ के महापर्व का उत्साह चारो तरफ दिख रहा है. मै छठी मईया से प्रार्थना करता हूं सभी छठी व्रतियों को बधाई.

 

 

15:38 PM

Pm Modi Chaibasa Visit: एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं, जहां वे झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं. गढ़वा में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे चाईबासा पहुंचे हैं, जहां वे जनता को संबोधित करेंगे और चुनाव के लिए समर्थन मांगेंगे.

15:35 PM

Pm Modi Chaibasa Visit Live : चाईबासा पहुंचे पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री मोदी चाईबासा पहुंच चुके हैं और कुछ ही देर में जनता को संबोधित करेंगे. सभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी है, जो प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उत्सुक है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि कार्यक्रम सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

 

13:04 PM

Jharkhand Election 2024: चाईबासा के लोगों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी का एक कार्यक्रम अभी समाप्त हुआ है और अब वे थोड़ी देर में चाईबासा के लोगों को संबोधित करेंगे. सभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है और सभी में उत्साह साफ नजर आ रहा है. लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए उत्सुक हैं.

 

12:57 PM

Jharkhand Election 2024: बंग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर पीएम ने झारखंड सरकार को घेरा
प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जब हाईकोर्ट में यह मामला सामने आया, तब भी सरकार ने घुसपैठ को स्वीकार नहीं किया. मोदी ने कहा कि यह स्थिति बताती है कि सरकारी तंत्र में भी घुसपैठ हो चुकी है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसे अभी नहीं रोका गया, तो राज्य में आदिवासी जनसंख्या धीरे-धीरे कम होती जाएगी.

 

12:54 PM

Jharkhand Election 2024: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पीएम ने हेमंत सरकार को घेरा
प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और सांसद सभी भ्रष्टाचार में शामिल हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के एक सांसद के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है. मोदी ने कहा कि इन लोगों ने तो लोगों के घरों में पानी पहुंचाने के लिए बने नलों तक को नहीं छोड़ा और केंद्र सरकार से भेजे गए पैसे को अपनी जेब में भर लिया.

 

12:50 PM

Jharkhand Election 2024: पीएम मोदी ने लोगों से की अपील, कहा-झामुमो, कांग्रेस और राजद की घोषणाओं में न फंसें
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की कि वे झामुमो, कांग्रेस और राजद की घोषणाओं में न फंसें. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने अफवाह फैलाने का काम कर रखा है और उनकी बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. मोदी ने जेएमएम पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम किसान निधि के बारे में गलत जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी ने गढ़वा के किसानों के खातों में 600 करोड़ रुपये भेजे हैं. इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में बुरा हाल कर दिया है. अंत में, उन्होंने लोगों से कहा कि वे इन पार्टियों की झूठी घोषणाओं के झांसे में न आएं.

 

12:47 PM

Jharkhand Election 2024: 3 लाख खाली पड़े सरकारी पदों पर होगी भर्ती
प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले सभी लोगों को बीजेपी की सरकार आने के बाद पक्के मकान मिलेंगे. उन्होंने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों ने युवाओं के साथ धोखा किया है. मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने पांच लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया. उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद तीन लाख खाली सरकारी पद भरे जाएंगे. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा के लोग जश्न मना रहे हैं, क्योंकि बीजेपी ने सत्ता में आते ही 25 हजार लोगों को नौकरी दी है.

 

12:47 PM

Jharkhand Election 2024: 3 लाख खाली पड़े सरकारी पदों पर होगी भर्ती
प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले सभी लोगों को बीजेपी की सरकार आने के बाद पक्के मकान मिलेंगे. उन्होंने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों ने युवाओं के साथ धोखा किया है. मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने पांच लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया. उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद तीन लाख खाली सरकारी पद भरे जाएंगे. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा के लोग जश्न मना रहे हैं, क्योंकि बीजेपी ने सत्ता में आते ही 25 हजार लोगों को नौकरी दी है.

 

12:44 PM

Jharkhand Election 2024: पीएम मोदी ने रोटी माटी और बेटी की पुकार का दिया नारा
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में एक कार्यक्रम के दौरान "रोटी माटी और बेटी की पुकार" का नारा दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी और एनडीए की सरकार है. मोदी ने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की सरकार ने राज्य के विकास में बाधाएं डाली हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार सुरक्षा और समृद्धि की गारंटी देती है, जिससे लोगों का जीवन बेहतर होगा.

 

11:35 AM

Jharkhand Election 2024: पीएम को सुनने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे समर्थक
प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले ही बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थक दूर-दूर से उन्हें सुनने के लिए आ रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी है और हर चौक-चौराहे पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात किए गए हैं. सड़कों पर लोगों की गतिविधियां भी सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा बढ़ गई हैं.

 

11:31 AM

Jharkhand Election 2024: पीएम के कार्यक्रम में जुटने लगी भीड़
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से पहले ही उनकी भीड़ जुटने लगी है. बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थक दूर-दूर से प्रधानमंत्री को सुनने के लिए आ रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है और हर चौक-चौराहे पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं. सड़कों पर आम लोगों की गतिविधियां भी सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा बढ़ गई हैं.

 

11:29 AM

Jharkhand Election 2024: सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय ने कर ली सभी तैयारियां
प्रधानमंत्री मोदी के गढ़वा और चाईबासा में होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. संबंधित रेंज के डीआईजी की अनुशंसा पर, दोनों जिलों में अलग-अलग 1500-1500 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 200 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और एएसआई के साथ गढ़वा जिले के लिए 36 अतिरिक्त डीएसपी और चाईबासा के लिए 24 अतिरिक्त डीएसपी भी नियुक्त किए गए हैं.

 

11:24 AM

Jharkhand Election 2024: झारखंड के रण में आज उतरेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. उनकी पहली रैली गढ़वा में होगी और दूसरी चाईबासा में. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह लगभग 11 बजे बिहार के गया हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे. वहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए गढ़वा जाएंगे, जहां उन्हें एक चुनावी सभा को संबोधित करना है.

 

 

Trending news