Prashant Kishor Vanity Van: 5 स्टार वैनिटी वैन के चक्कर में फंसते जा रहे प्रशांत किशोर, परिवहन विभाग की जांच में बड़े खुलासे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2592960

Prashant Kishor Vanity Van: 5 स्टार वैनिटी वैन के चक्कर में फंसते जा रहे प्रशांत किशोर, परिवहन विभाग की जांच में बड़े खुलासे

Prashant Kishor Vanity Van: प्रशांत किशोर के आमरण अनशन के दौरान जो वैनिटी वैन गांधी मैदान में लगी हुई थी. उस वैनिटी वैन की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से लेकर चेसिस नंबर तक में गड़बड़ी मिली है. परिवहन विभाग की जांच में ये बात सामने आई है.

Prashant Kishor Vanity Van

पटनाः Prashant Kishor Vanity Van: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आमरण अनशन के दौरान जो वैनिटी वैन गांधी मैदान में लगी हुई थी. उस वैनिटी वैन की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. प्रशांत किशोर जब गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे, तब वैनिटी वैन को लेकर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष ने सवाल भी उठाए. प्रशांत किशोर पर जिस लग्जरी वैनिटी वैन के इस्तेमाल का आरोप लगा था, अब उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से लेकर चेसिस नंबर तक में गड़बड़ी मिली है. परिवहन विभाग की जांच में ये बात सामने आई है.

बता दें कि जिस दिन प्रशासन ने प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से गिरफ्तार किया था. उस दिन वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया था और अब परिवहन विभाग के जांच में कई अहम खुलासे हुए है. जिला परिवहन कार्यालय ने जांच के बाद कई कमियों की जानकारी दी है. कहा गया है कि वाहन का मेकर SML ISUZU LTD एवं मॉडल SML ISUZU प्रदर्शित हो रहा है. जबकि उक्त वाहन पर DC company का लोगो लगा हुआ है, वाहन का निबंधन फूली बिल्ट कैटेगरी में किया गया है.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल...', तेजस्वी के ट्वीट पर CM नीतीश की पार्टी ने रगड़ दिया

वाहन का व्हील बेस 4500mm लंबाई है. जिससे यह स्पष्ट है कि वाहन का निबंधन डीलक्स श्रेणी में 25 सीटिंग कैपेसिटी में होना चाहिए. परंतु वहां का निबंधन मोटर कार LMV में 1 सीटिंग कैपेसिटी में किया गया है. वाहन का निबंधन पंजाब का है. जबकि मोटर वाहन अधिनियम के धारा 49 (1) के अंतर्गत 30 दिनों के अंदर वाहन स्वामी को अपने आवासीय पते पर संबंधित आरटीओ या डीटीओ को सूचना देना अनिवार्य हैं. वाहन स्वामी द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया गया है.

वाहन का चेचिस संख्या अस्पष्ट है, अथवा चेसिस संख्या के साथ छेड़छाड़ किया हुआ प्रतीत होता है. वाहन का नंबर प्लेट HSRP नहीं है. वाहन का निबंध मोटर कार निजी के रूप में किया गया है. जबकि इसका प्रयोग कमर्शियल वाहन के रूप में करते हुए पकड़ा गया है. इस संबंध में कोई भी प्राधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है.
इनपुट- निषेद कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news