Amit Shah in Bihar: पूर्णिया में गरजे अमित शाह, कहा-नीतीश बाबू... मैं हिसाब लेकर आया हूं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1363972

Amit Shah in Bihar: पूर्णिया में गरजे अमित शाह, कहा-नीतीश बाबू... मैं हिसाब लेकर आया हूं

Amit Shah Purnia Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में बीजेपी की जनभावना रैली को संबोधित करते हुए CM नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके सीमांचल आने से  आने से लालू यादव और नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है.

Amit Shah in Bihar: पूर्णिया में गरजे अमित शाह, कहा-नीतीश बाबू... मैं हिसाब लेकर आया हूं

Patna: Amit Shah Purnia Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में बीजेपी की जनभावना रैली को संबोधित करते हुए CM नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके सीमांचल आने से  आने से लालू यादव और नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में  महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. 

'ये रहा वादों का हिसाब'  

जनभावना रैली को संबोधित करते करते हुए उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में कहा था कि वो बिहार के विकास के लिए  1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करेंगे. मैं सात साल बाद बिहार आया हूं और मैं इसका हिसाब लेकर आया हूं. मुझे पता है कि नीतीश कुमार जी मेरा भाषण सुन रहे होंगे. मैं यहां किए गए वादों का हिसाब लेकर आया हूं. कहना चाहूंगा कि नीतीश जी, आप कलम लेकर बैठ जाइए. महामार्ग निर्माण के लिए 14 हजार करोड़ रुपया खर्च किया गया है, जो अब बढ़ गया है. ग्रामीण सड़क के लिए 22 हजार करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं. इसके अलावा रेलवे के लिए 56 हजार करोड़ खर्च हुआ है. हवाई अड्डे के लिए 1280 करोड़ खर्च किया गया है. इसके अलावा पर्यटन के लिए 1600 करोड़ खर्च किया गया है. पेट्रोलियम गैस के लिए 32 हजार करोड़ खर्च हुए हैं. बिजली के लिए 16 हजार कहा था 14 हजार करोड़ खर्च हुआ है. 

लालू को दी सतर्क रहने की सलाह 

उन्होंने लालू यादव को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि  एंटी कांग्रेस राजनीति से जन्म लेने वाले नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के लिए कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं. उन्होंने कई लोगों के साथ धोखेबाजी की. वो जनता पार्टी में देवीलाल गुट के साथ गए. लालू प्रसाद को छोड़ा, समाजवादी नेता जार्ज फर्नांडीस के साथ धोखा दिया. जार्ज फर्नांडीस को हटाकर नीतीश जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. फिर उन्होंने शरद यादव को भी धोखा दिया. उन्होंने रामविलास को धोखा दिया. फिर लालू को धोखा देकर भाजपा के साथ आए और पीएम बनने के लिए फिर भाजपा को धोखा देकर लालू के साथ चले गए. उन्होंने बिहार के जनादेश के साथ धोखा किया है. 

 

Trending news