Asia Cup 2022: पाक के खिलाफ होने वाले मैच से पहले लगा भारत को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1333141

Asia Cup 2022: पाक के खिलाफ होने वाले मैच से पहले लगा भारत को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

सीनियर बाएं हाथ के स्पिन आलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण यहां चल रहे एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: सीनियर बाएं हाथ के स्पिन आलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण यहां चल रहे एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे टूर्नामेंट में उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिन आलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है.

पाक के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

जडेजा भारत के दोनों ग्रुप ए मैचों में पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ दुबई में खेले थे. पाकिस्तान के खिलाफ दो ओवर में 11 देकर बिना विकेट लिए ही चले गए थे. उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए पदोन्नत किया गया और 29 गेंदों में 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और हार्दिक पांड्या (17 गेंदों पर नाबाद 33) के साथ 52 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने 148 रनों के लक्ष्य का सफल पीछा किया. जडेजा को हांगकांग के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवरों में 3.75 की इकॉनमी दर से 1/15 किफायती गेंदबाजी की.

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "जडेजा को दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह वर्तमान में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल को नामित किया गया है और दुबई में जल्द ही वह टीम के साथ जुड़ेंगे."

लगातार रहे हैं चोट से परेशान

इस साल यह पहली बार नहीं है जब जडेजा दाहिने घुटने की चोट से परेशान हैं. इसी तरह की चोट ने उन्हें जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर चूकने के लिए मजबूर कर दिया था, जिसमें पटेल तीनों मैचों में उनकी जगह टीम में खेले थे. 25 टी20 मैच में पटेल ने 147 रन बनाए और 21 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ मैच जीतकर एशिया कप 2022 में ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने के बाद, भारत सुपर फोर चरण में पहुंच गया है और अब उसे अपना अगला मैच रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.

एशिया कप के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.

(इनपुट: आईएएनएस)

 

Trending news