Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में सड़क पर शव दफनाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है.
Trending Photos
रांची: झारखंड की राजधानी रांची से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां बरियातू थाना क्षेत्र के रानी बागान में सड़क पर ही एक युवक के शव को दफना दिया गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सप्ताह भर पहले एक व्यक्ति के शव को लेकर भीड़ वहां पर पहुंची और सड़क पर ही शव को दफनाकर चली गई. शव को दफनाए जाने के बाद पूरे इलाके में दहशत है. बच्चों की आंखों में डर नजर आ रहा है तो वही रात में कुत्तों के रोने की आवाज माहौल को और भी ज्यादा डरावना बना देती है.
सड़क पर शव दफनाने के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है. बरियातू थाना क्षेत्र के रानी बागान इलाके के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. इस घटना के बाद इलाके के हर उम्र के लोग काफी डरे हुए हैं. शाम होते ही लोग अपने घरों से निकलना बंद कर दे रहे हैं. क्योंकि घर के दरवाजे पर शव दफन है. मोहल्ले में रहने वाली महिलाओं का कहना है कि रात भर बच्चे उनके पास दुबके रहते हैं और बीते 10 दिनों से वह रात भर डर की वजह से जागे रह रहे हैं. महिलाओं का कहना है कि शाम होते कुत्तों के रोने की जो आवाज आती है. जो माहौल को और भी ज्यादा भयानक बना देती है.
मामले को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत की गई है. बताया जा रहा है कि जिस युवक का शव दफनाया गया है उसका नाम शुक्र उरांव और उसकी मौत इलाज के दौरान हुई थी. मृतक के परिजनों का कहना है कि जिस जगह पर शव को दफनाया गया वह मसना स्थल है. इस जगह पर खानदान के किसी की मौत होने के बाद शव दफनाए जाने की परंपरा सदियों से आ रही है. वहीं सड़क पर शव को दफनाने को लेकर कहा कि 5 फीट की सड़क छोड़ी गई है और सड़क के बाद ही शव को दफनाया गया है. लेकिन परिवार बेहद गरीब है और उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह अपनी कब्र की घेराबंदी कर सके.
इनपुट- कामरान
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!