रामगढ़ के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) वेद प्रकाश कंबोज ने बताया कि इस दौरान एक नन्हा हाथी भी सड़क किनारे पानी से भरे कुएं में गिर गया, लेकिन उसे झुंड ने बचा लिया
Trending Photos
रामगढ़: रांची से करीब 50 किलोमीटर दूर रामगढ़ को स्टील सिटी बोकारो से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-23 को 50 हाथियों के झुंड ने अवरूद्ध कर दिया जिससे वहां ट्रकों और अन्य वाहनों की लंबी लाइन लग गई. वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
राजमार्ग पर यातायात हुआ प्रभावित
घटना बृहस्पतिवार की रात हुई, जब हाथियों के झुंड की वजह से राजमार्ग अवरूद्ध हो गया और पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारी स्थिति से निपटने का प्रयास करते रहे. इससे वाहनों और ट्रकों की लंबी कतार लग गई, वहीं स्थानीय युवा मौके पर सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के लिए इकट्ठा हो गए. कम से कम 50 हाथियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-23 को अवरुद्ध कर दिया और बाद में दुलमी और चितरपुर प्रखंडों में फसलों को नष्ट कर दिया तथा लोगों पर हमला कर दिया. हाथियों के हमले में 35 वर्षीय एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रामगढ़ के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) वेद प्रकाश कंबोज ने बताया कि इस दौरान एक नन्हा हाथी भी सड़क किनारे पानी से भरे कुएं में गिर गया, लेकिन उसे झुंड ने बचा लिया. कंबोज ने कहा कि शावक सहित हाथियों का ये झुंड पड़ोसी पश्चिम बंगाल की तरफ से आया था और झारखंड के हाथी भी इस झुंड में शामिल हो गए थे. हाथी कुछ दिन पहले रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के पास जंगल में जमा हुए थे और बृहस्पतिवार देर रात जिले के दुलमी व चितरपुर प्रखंड में चले गए. घनी आबादी वाले इलाके से हाथियों को भगाने के लिए चितरपुर के पास रात करीब साढ़े नौ बजे वन कर्मचारी और त्वरित प्रतिक्रिया दलों को मशालों और अन्य उपकरणों से लैस कर तैनात किया गया.
लोगों को दी सतर्क रहने की सलाह
अधिकारियों ने बताया कि चितरपुर के पास व्यस्त राजमार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा. उन्होंने कहा कि झुंड अब रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग-33 के पास मुरमकला के जंगल में रामगढ़ शहर और जिला मुख्यालय के पास डेरा डाले हुए है. उन्होंने कहा कि विभिन्न टीम हाथियों की आवाजाही पर कड़ी नजर रख रही हैं. अपने तीन मंजिला होटल की छत से इस हंगामे को देखने वाले एक स्थानीय निवासी पी एन सिंह ने कहा कि यह एक भयावह दृश्य था क्योंकि हाथी शावक को बचाने के बाद हाथियों का यह झुंड आक्रामक दिखाई नजर आ रहा था. इस बीच, वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में लोगों से सतर्क रहने और रात के समय घरों से बाहर निकलने से बचने को कहा है.
(इनपुट भाषा के साथ)