IPL 2023 Schedule: क्या ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ बिगाड़ेगा टीमों का खेल, जानें इस बार के आईपील में हुए क्या-क्या बदलाव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1576236

IPL 2023 Schedule: क्या ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ बिगाड़ेगा टीमों का खेल, जानें इस बार के आईपील में हुए क्या-क्या बदलाव

IPL 2023 New Rules: 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. शेड्यूल के मुताबिक, इस बार आईपीएल में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. इसमें 18 दिन दो-दो यानी की हबल हेडर मैच होंगे.

IPL 2023 Schedule: क्या ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ बिगाड़ेगा टीमों का खेल, जानें इस बार के आईपील में हुए क्या-क्या बदलाव

रांची: IPL 2023 New Rules: 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. शेड्यूल के मुताबिक, इस बार आईपीएल में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. इसमें 18 दिन दो-दो यानी की हबल हेडर मैच होंगे. वहीं सभी 10 टीमें अपने घरेलू मैदान पर 7 और विपक्षी टीम के घरेलू मैदान पर 7 मैच खेलेंगी. इसके अलावा इस बार के आईपीएल में और भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे. जानिए आईपीएल 2023 में क्या-क्या नया देखने को मिलने वाला है.

इम्पैक्ट प्लेयर

आईपीएल में इस बार इम्पैक्ट प्लेयर लाया गया है. इसके तहत कोई भी टीम हालात के अनुसार अपनी प्लेइंग इलेवन बदलाव कर सकता है. हालांकि, इसके लिए कुछ नियम भी बनाए किए गए है, ताकि इम्पैक्ट प्लेयर का सही तरीके से इस्तेमाल किया जा सके. इससे पहले ये नियन बिग बैस में लागू था.

7+7 का फॉर्मूला लंबे वक्त बाद

आईपीएल 2023 में सभी टीमें अपने होम ग्राउंड पर 7 मैच और बाकी बचे 7 मैच विपक्षी टीमों के होम ग्राउंड पर खेलेगी. दरअसल, आईपीएल में ये पहले भी होता था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले कुछ सालों के दौरान ऐसा संभव नहीं हो पाया था, लेकिन आईपीएल के मैच अब फिर से पुराने पैटर्न पर खेले जाएंगे.

कितने मैदानों पर खेले जाएंगे आईपीएल 2023 के मुकाबले?

आईपीएल 2023 शेड्यूल के मुताबिक, कुल 13 मैदानों पर इस सीजन के मुकाबले खेले जाएंगे. इन मैदानों में वानखेड़े स्टेडियम मुंबई, एन. चिन्नास्वामी बैंगलोर, अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली, चेपक स्टेडियम चेन्नई, ईडेन गार्डेन कोलकाता, पीसीए मोहाली, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर, ईकाना स्टेडियम लखनऊ, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए इस दिन तक मिलेगी पीएचडी से छूट, बिहार में जल्द लागू होगा नियम

Trending news