Trending Photos
खूंटी:Jharkhand News: खूंटी जिले का एक मोहल्ला जमुआदाग हरिजन बस्ती के लोग प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए काफी पहले काम तो शुरू किए लेकिन अब किस्तों का भुगतान नहीं किया जा रहा है.ऐसे में बरसात आने से लोग मैदान में टेंट लगाकर रह रहे हैं. लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत ने बरसात में उन्हें बेघर करने का काम किया है. रामधन लोहरा ने बताया कि लोग प्रधानमंत्री आवास बनाने शुरू किया. लेकिन बरसात से पहले बन जाए इसलिए कर्ज लेना शुरू कर दिया कि निर्माण पैसा का किश्त मिल ही जाएगा और कर्ज भी छूट जाएंगे और घर भी बन जाएगा. पर जमूआदआग हरिजन बस्ती के सारे लाभुकों का भुगतान रोक दिया गया. जब तक अपने पुराने मकान को नहीं तोड़ने पर किस्तों का भुगतान नहीं करेगा.
सीमा देवी ने बताया कि जब तक घर नहीं छोड़ेंगे तब तक पैसा नहीं मिलेगा. वहीं कदमा देवी ने बताया कि दूसरे के जमीन में झोपड़ी बनाकर रहते हैं. आनन्द नायक ने बताया कि वे अपने मकान तोड़कर कर बरसात में भटकने को मजबूर हैं. घर नहीं होने से बाल-बच्चों को रांची भेज दिए हैं. पहले जिसमें स्नान करते थे अकेले उसी में रहते हैं. बारिश से सारा सामान भी भीग गया है. वहीं नगर पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के किश्तों का भुगतान नहीं किया.
इस बारे में भुक्तभोगी लाभुकों ने जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार को लिस्ट सौंपकर जानकारी दी. जिससे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निर्देश पर जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार अपने सहयोगी दलों के साथ जमुआदाग हरिजन बस्ती का निरीक्षण किया और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को परिस्थिति से अवगत कराया. सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि जमुआदाग हरिजन कॉलोनी बस्ती के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला सांसद प्रतिनिधि कहा कि योजनाएं तो केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है पर सही तरीके से पदाधिकारी धरातल में काम को उतारने का प्रयास नहीं करते हैं इसका खामियाजा लाभुकों को उठाना पड़ता है.
इनपुट- ब्रजेश कुमार
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में रूठा मानसून, झमाझम बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार