समस्तीपुर 'पकड़ौआ विवाह'! रेलवे कर्मचारी प्रेमी की जबरन शादी, सरकारी नौकरी लगने के बाद मांगने लगा बुलेट तो कभी 10 लाख रुपए दहेज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2474356

समस्तीपुर 'पकड़ौआ विवाह'! रेलवे कर्मचारी प्रेमी की जबरन शादी, सरकारी नौकरी लगने के बाद मांगने लगा बुलेट तो कभी 10 लाख रुपए दहेज

Bihar Pakadwa Vivah: बिहार के समस्तीपुर में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. जहां रेलवे में नौकरी लगते ही रिश्तेदारों ने पकड़कर शादी करा दी. जानकारी के अनुसार, नौकरी मिलने के बाद लड़का दहेज की मांग करने लगा था. 

समस्तीपुर 'पकड़ौआ विवाह'! रेलवे कर्मचारी प्रेमी की जबरन शादी, सरकारी नौकरी लगने के बाद मांगने लगा बुलेट तो कभी 10 लाख रुपए दहेज

समस्तीपुर: बिहार में पकड़ौआ विवाह की आए दिन कहानी सुनने को मिलती है. ऐसा ही एक और पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. जहां रेलवे में नौकरी लगते ही रिश्तेदारों ने पकड़कर शादी करा दी. ये मामला समस्तीपुर के विद्यापतिनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति धाम मंदिर की है. जहां शादी करने के लिए लड़की वालों की ओर से करीब 5 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. उसके बाद जबरदस्ती रेलवे कर्मचारी की शादी करा दी गई. इस विवाह को देखने के लिए काफी संख्या में आस-पास के लोग मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए. 

बताया जाता है कि लड़का ताजपुर थाना क्षेत्र के चक सिकंदर गांव के विजय सहनी का पुत्र प्रमोद कुमार सहनी हैं. वहीं लड़की हलई थाना के दरबा अकौना गांव की रहने वाली है. दोनों आपस में रिश्तेदार भी है. लड़की का बताना है कि दोनों पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे. फोन पर दोनों की बातचीत होती थी. नौकरी के पहले लड़की से शादी करने की बात कह रहा था. इसी बीच लड़के को रेलवे में चतुर्थ वर्गीय कर्मी के रूप में भुवनेश्वर उड़ीसा में नौकरी लग गई. 

यह भी पढ़ें- Patna Double Murder: पटना में डबल मर्डर से सनसनी, घर में खून से लथपथ मिली बुजुर्ग दंपति की लाश

नौकरी मिलते ही युवक के सुर बदल गए और वह अपनी बातों से मुकरने लगा. कभी बुलेट और 10 लाख रुपए दहेज की मांग करता, तो कभी शादी करने से इनकार करता था. हालांकि लड़के ने लड़की के आरोप को गलत ठहराते हुए कहा कि लड़की के परिवार वाले जबरन उसे पकड़कर उसकी शादी करा दिए हैं. लड़के का कहना है कि दोनों पहले से ही रिश्तेदार हैं. लड़का लड़की के बुलावे पर उससे मिलने विद्यापतिधाम मंदिर पहुंचा था. जहां लड़की युवक पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. 

जिसके बाद युवक भागने का प्रयास करने लगा. मंदिर परिसर में दोनों के बीच चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा को देख स्थानीय लोग जुटने लगे. इसके बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा इस मामले की सूचना दोनों के परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही लड़की के परिवार के लोग मंदिर पहुंचे और लड़के को पकड़कर शादी करा दी.

इनपुट- संजीव नैपुरी 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news