Samastipur News: पति-पत्नी के झगड़े में गई तीन बच्चों की जान! घर से लापता भाई-बहनों का शव कुएं से बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2657924

Samastipur News: पति-पत्नी के झगड़े में गई तीन बच्चों की जान! घर से लापता भाई-बहनों का शव कुएं से बरामद

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में एक कुएं से तीन बच्चों का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

झगड़े में गई तीन बच्चों की जान

समस्तीपुर: समस्तीपुर में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों का शव कुआं से मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर पंचायत वार्ड 8 का है. जहां बीती रात घर से लापता तीन मासूम बच्चों का शव सुबह उनके घर से महज 15 गज की दूरी पर स्थित एक कुएं से बरामद किया गया. तीनों मासूम आपस में भाई बहन हैं. मृतक बच्चों की पहचान चंदन कुमार के 6 वर्षीय बेटे तरुण कुमार , 4 वर्षीय बेटी तान्या कुमारी और 2 वर्षीय बेटे तनिष्क कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी शवों को कुएं से बाहर निकाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है.  वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात किसी बात को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी. इधर शक के आधार पर पुलिस मृतक बच्चों की मां और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- Motihari News: लापरवाह थानाध्यक्ष पर कार्रवाई, केस का प्रभार नहीं देने पर डीआईजी ने किया निलंबित

इस हृदय विदारक घटना की सूचना के बाद एसपी अशोक मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जानकारी ली और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. इस संबंध में एसपी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. बीती रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

इनपुट- संजीव नैपुरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news