Sheohar News: रात में खाना खाया...कमरे में गए सोने, सुबह पेड़ पर लटके मिले जीजा-साली के शव, लव अफेयर की आशंका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2164452

Sheohar News: रात में खाना खाया...कमरे में गए सोने, सुबह पेड़ पर लटके मिले जीजा-साली के शव, लव अफेयर की आशंका

Sheohar News: मगंलवार को जहांगीरपुर गांव में लीची के पेड़ से लटकता एक युवक और युवती का शव बरामद किया गया. युवक की पहचान मोतिहारी के ताजपुर सरैया गांव निवासी राकेश पटेल और युवती की पहचान जहांगीरपुर निवासी रानी कुमारी के रूप में की गई है.

शिवहर में जीजा-साली के शव पेड़ पर मिले

Sheohar News: बिहार के शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के एक पेड़ से पुलिस ने युवक-युवती के शव बरामद किए हैं. दोनों रिश्ते में जीजा-साली बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद मगंलवार को जहांगीरपुर गांव में लीची के पेड़ से लटकता एक युवक और युवती का शव बरामद किया गया. युवक की पहचान मोतिहारी के ताजपुर सरैया गांव निवासी राकेश पटेल और युवती की पहचान जहांगीरपुर निवासी रानी कुमारी के रूप में की गई है.

खोजबीन की गई तो पेड़ से लटकते दोनों के शव बरामद

घटना की सूचना के बाद शिवहर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. बताया जा रहा है कि राकेश पटेल अपने ससुराल आया था. रात को खाना खाने के बाद सभी लोग अपने कमरे में सोने चले गए थे. सुबह हुई तो राकेश और उसकी साली रानी घर में नहीं थे. खोजबीन की गई तो पेड़ से लटकते दोनों के शव बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें: कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, पिता ने रिश्तेदारों पर लगाया जानबूझकर कटवाने का आरोप

कंबल में लिपटा अज्ञात युवती का शव मिला

16 मार्च, 2024 को मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड में कंबल में लिपटा अज्ञात युवती का शव सड़क के किनारे मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई थी. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी. हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास की है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. अब तक मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई है.

इनपुट: आईएएनएस

Trending news