Bihar News: गंडक नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इनकी मौत नदी में डूबने से नहीं हुई है किसी ने इनकी हत्या कर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Trending Photos
सीवान: सीवान में गंडकी नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है. ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंच साक्ष्य जुटाने में लगी है. घटना भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की है. मृतक की पहचान शंकरपुर टोला के स्व रामबालक राय के पुत्र पृथ्वी राय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि छठ घाट के पास गंडकी नदी में शव उपलता देख गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा थाने को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
वहीं सूचना पर मृतक के परिजन भी नदी के पास बने छठ घाट के पास पहुंच गए और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को पानी से नहीं नकालने पर अड़े रहे. लेकिन पुलिस पदाधिकारी के समझाने बुझाने और हत्यारों की गिरफ्तार करने के आश्वासन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया गया. बरामद शव पर धारदार हथियार से मारने का निशान है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर मुजफ्फरपुर की एफएसएल टीम ने बरामद शव के स्थल पर पहुंच साक्ष्य इकट्ठा कर अपने साथ ले गई.
इनपुट - अमित सिंह
ये भी पढ़िए- Today Horoscope 2024: इन 4 राशियों के बहुत ही शुभ है आज का दिन, भगवान कुबेर का मिलेगा आशीर्वाद