Bihar Crime: मेरी क्या खता थी, क्या गुनाह? मां की गोदी में खेल रही थी 12 महीने की बच्ची क्रिमिनल्स आए और कर दी फायरिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2613514

Bihar Crime: मेरी क्या खता थी, क्या गुनाह? मां की गोदी में खेल रही थी 12 महीने की बच्ची क्रिमिनल्स आए और कर दी फायरिंग

Bihar Crime: बिहार के सुपौल जिले में अपराधियों ने महिला के घर में  घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें 12 महीने की मासूम बच्ची के हाथ में गोली लग गई और गोली से निकले बारूद के छिड़कने से महिला का चेहरा भी झुलस गया, दोनों अस्पताल में इलाजरत हैं. 

मेरी क्या खता थी, क्या गुनाह? मां की गोदी में खेल रही थी 12 महीने की बच्ची क्रिमिनल्स आए और कर दी फायरिंग

Supaul Crime News: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गौनाहा पंचायत अंतर्गत वार्ड 13 पुरणदाहा गांव में एक महिला के घर में घुसकर अपराधियों द्वारा गोली चलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में महिला के गोदी में मौजूद उसकी 12 महीने की बच्ची के हथेली में गोली लग गई, जिससे मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि गोली का बारूद छिड़कने के कारण महिला के चेहरे पर भी कई जख्म हो गए हैं. फिलहाल महिला और उसकी बच्ची दोनों अस्पताल में इलाजरत हैं. घटना के संबंध में पीड़ित महिला प्रमिला देवी ने बताया कि रात में वो अपनी बच्ची के साथ घर में सोई हुई थी. इसी दरम्यान घर का दरवाजा तोड़कर तीन अपराधी उसके घर में घुस गए और उसपर गोली चला दी.

यह भी पढ़ें: लग्जरी कार... 36 कार्टन.... विदेशी नकली शराब, इस तरह धरा गया जामवाला जहर

बताया गया कि गनीमत रही कि गोली चलने के दौरान प्रमिला देवी ने अपने सिर को नीचे झुका लिया वरना गोली उनके सिर में लग जाती.  प्रमिला ने बताया कि इस घटना में गोली उनके 12 माह की बच्ची के हथेली मे लग गई है, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. 

प्रमिला देवी ने बताया कि गोली चलने के बाद उसका चेहरा भी गोली से निकले बारूद के छिड़कने से झुलस गया है. जिससे चेहरे पर कई जख्म हो गया है. बताया गया कि घटना के बाद 112 पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को त्रिवेणीगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: पटना वालों जाम में फंसने की टेंशन भूल जाइए! 68 करोड़ से आपके लिए बना 'मल्टी मॉडल हब'

इधर मौके पर मौजूद अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि 12 माह की बच्ची के हथेली में जख्म है, प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद परिवार वाले डरे सहमे हुए हैं. मामला क्या है यह बात पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. 

फिलहाल इस घटनाक्रम को लेकर पूछे जाने पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि घटना के बारे में उन्हें अब तक जानकारी नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी. 

इनपुट - सुभाष झा 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news