नीतीश कुमार शपथ ग्रहण: JDU के ये 5 नेता बन सकते हैं मंत्री, BJP का होगा विधानसभा अध्यक्ष
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar786808

नीतीश कुमार शपथ ग्रहण: JDU के ये 5 नेता बन सकते हैं मंत्री, BJP का होगा विधानसभा अध्यक्ष

 आज नीतीश कुमार सातवीं बार आज बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. रविवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. आज शाम साढ़े चार बजे राजभवन में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. 

विजय चौधरी और अशोक चौधरी समेत 5 जेडीयू नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

पटना: नीतीश कुमार को रविवार को एनडीए का नेता चुन लिया गया है और इसी के साथ आज नीतीश कुमार सातवीं बार आज बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. रविवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. आज शाम साढ़े चार बजे राजभवन में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. 

वहीं, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ 8 से अधिक मंत्रियों के भी शपथ लेने की सूचना आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू के पांच नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इनमें विजय चौधरी, अशोक चौधरी, मेवा लाल चौधरी, विजेंद्र यादव और शीला मंडल का नाम शामिल है. 

विधानसभा अध्यक्ष का पद बीजेपी ने अपने पास रखा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. हालांकि, अभी तक डिप्टी सीएम के नाम की बीजेपी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण के दो से तीन घंटे पहले डिप्टी सीएम के नाम का खुलासा हो सकता है. 

नहीं होगा बड़ा आयोजन
कोरोनावायरस की बड़ी वजह से शपथ ग्रहण समारोह उच्च स्तर पर नहीं किया जाएगा. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को बिहार के सीएम के पद के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं, बीजेपी और जेडीयू से आठ लोग मंत्री बनाए जा सकते हैं. 

तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी के नाम की चर्चा
बिहार के डिप्टी सीएम पद के लिए तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी के नाम की चर्चा हो रही हैं. राजनीतिक गलियारों में खबर है कि बिहार में दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं जिसके लिए बीजेपी के तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी के नाम पर लगभग मुहर लग गई है. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि नहीं होने तक कुछ भी कहा नहीं जा सकता है.

सुशील मोदी ने ट्विटर बायो से हटाया डिप्टी सीएम
अभी दो दिनों पहले तक डिप्टी सीएम पद के कामेश्वर चौपाल के नाम की चर्चा हो रही थी. इस बीच, शुक्रवार देर रात सुशील मोदी दिल्ली पहुंचे लेकिन रविवार को तारकेश्वर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल का नेता चुने जाने के बाद उनके और रेणु देवी के डिप्टी सीएम बनाने की बात सामने आ रही है. वहीं, सुशील मोदी ने अपने ट्विटर बायो से डिप्टी सीएम हटा दिया है.