Vaishali Boat Accident: घटना की जानकारी मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पोखर में से बच्चों तो बाहर निकाला. हालांकि, तबतक दो बच्चों की जान जा चुकी थी.
Trending Photos
Vaishali News: बिहार के वैशाली में सेल्फी लेने के चक्कर में एक नाव पोखर में पलट गई. इस हादसे 6 नाबालिक लड़के तालाब में डूब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई. हालांकि, 4 को जिंदा बच निकले. यह घटना लालपुरा इलाके में दोपहर करीब 1:30 बजे घटी. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त नाव पर कुल 6 लड़के सवार थे, जिनमें से चार किसी तरह तैरकर किनारे आ गए, लेकिन दो लड़कों की जान नहीं बच सकी. मरने वाले दोनो बच्चे एक ही परिवार के थे और आपस मे चचेरे भाई थे. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से पोखर में डुबे प्रताप टांड़ शेरपुर निवासी गोपाल शाह के 15 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार एवं सरवन शाह के 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को बाहर निकाला गया. परिवार वालों दोनो बच्चों को लेकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनो को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार सभी बच्चे पोखर में सेल्फी लेने के लिए गए थे.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में 96, बेतिया में 46 और बगहा में 31... चंपारण रेंज के DIG का बड़ा एक्शन
घटना के संबंध में भगवानपुर थाना अध्यक्ष शंभूनाथ ने बताया कि पोखर में आधा दर्जन बच्चे नाव पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान नाव डूब गया. दो बच्चे को बाहर निकल गया. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बाकी बच्चे भागकर घर चले गए. उन्होंने बताया कि यह हादसा पूरी तरह से लापरवाही और असावधानी के कारण हुआ. घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!