Sasaram News: हत्या या आत्महत्या? 17 वर्षीय स्नेहा की हॉस्टल में संदिग्ध स्थिति में मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2658546

Sasaram News: हत्या या आत्महत्या? 17 वर्षीय स्नेहा की हॉस्टल में संदिग्ध स्थिति में मौत

Sasaram News: बिहार के सासाराम की रहने वाली 17 वर्षीय स्नेहा की वाराणसी के गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. स्नेहा ने परिजन इस मामले में हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि वाराणसी पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही है. 

हत्या या आत्महत्या? 17 वर्षीय स्नेहा की हॉस्टल में संदिग्ध स्थिति में मौत

Sasaram News: बिहार के रोहतास जिले सासाराम के तकिया मोहल्ले के रहने वाली 17 वर्षीय स्नेहा की एक फरवरी को वाराणसी में एक गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. स्नेहा के परिजन इस मामले में लड़की की हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि वाराणसी पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतिका स्नेहा के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया है और मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. बता दें कि परिजन का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस से उनकी बेटी के गहने भी गायब कर दिए गए और नकली गहना हमें सौंप दिया गया. बाद में जब इसकी शिकायत की गई, तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने वाराणसी के पोस्टमार्टम हाउस में कार्यरत तीन लोगों पर FIR दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ें: एक और मासूम बनी दरिंदगी का शिकार, बेर दिखाकर 10 साल की नाबालिका से बलातकार

इसके साथ ही शव के शरीर से चोरी किए गए सोने के आभूषण भी बरामद किए गए हैं. अभी तक बच्ची के परिजन हताश हैं और कह रहे हैं कि जिस प्रकार पोस्टमार्टम हाउस से उनकी लड़की के शरीर से गहने चुरा लिए गया और नकली गहने पेश कर दिया गए, ठीक उसी तरह वहां की पुलिस गड़बड़ी कर रही है. 

ये भी पढ़ें: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों से रेलवे की अपील, पहले बचाएं जान, फिर करें कुंभ स्नान

उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी इन्हीं लोगों ने बदल दिया है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद उन्हें भरोसा जागी है कि न्याय जरूर मिलेगी. काफी दुख की बात है कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.  

इनपुट - अमरजीत यादव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news