PM Kisan 19th Installment Date: दोपहर 1.30 बजे भागलपुर पहुंचेंगे PM मोदी, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे BJP नेता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2658337

PM Kisan 19th Installment Date: दोपहर 1.30 बजे भागलपुर पहुंचेंगे PM मोदी, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे BJP नेता

PM Kisan Samman Nidhi 19th Kist Date: भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पूरी तैयारी हो गई है. सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा में पहुंचे एसपीजी के अधिकारियों ने बीते रविवार (23 फरवरी) को हवाई अड्डा का भी जायजा लिया.

PM मोदी
LIVE Blog

PM Kisan Samman Nidhi 19th Kist Date: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी करीब 6 महीने का वक्त बाकी है, लेकिन एनडीए ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे प्रदेश में 'प्रगति यात्रा' निकाल रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी भी आज (सोमवार, 24 फरवरी) को बिहार आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी एक विशेष विमान से नई दिल्ली से सीधे पूर्णिया स्थित चुनापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. दोपहर 1.25 में उनका आगमन होगा. पांच मिनट बाद वह भागलपुर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे. 2 बजकर 10 मिनट पर पीएम भागलपुर पहुंचेंगे.

24 February 2025
10:21 AM

PM Modi Bhagalpur Tour Live: पीएम मोदी के आगमन से पहले RJD का पोस्टर वॉर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर आज बिहार आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले राजद ने प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है. पोस्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री से पूछा गया है कि क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरफ से कई जो वादे किए गए थे उसको इस पोस्टर में दिखाने की कोशिश की गई है. राजद नेता भाई अरुण कुमार के द्वारा यह पोस्टर लगाया गया है और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था बिहार की जनता के साथ, उसे पूरा करें, नहीं तो विधानसभा चुनाव में जनता उनका सूपड़ा साफ कर देगी.

09:49 AM

PM Modi Bhagalpur Tour Live: पीएम मोदी से तेजस्वी यादव ने पूछे 15 सवाल

1) प्रधानमंत्री कहते थे कि 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे लेकिन अब 2025 आ गया किसानों की आय दोगुनी करना तो दूर कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी के कारण उनकी आय कम जरूर हो गई है. इसका दोषी कौन?

2) बिहार के किसानों की समस्याएं, चुनौतियां और संकट अन्य राज्यों की तुलना में अलग है. बिहार में खेतिहर मजदूर और बटाईदार अधिक हैं. उनके लिए डबल इंजन सरकार ने क्या विशेष किया?

3) बिहार के किसानों की आय देश में सबसे कम क्यों है?

4) बिहार में साक्षरता दर देश में सबसे कम क्यों है?

5) प्रति व्यक्ति निवेश सबसे कम बिहार में क्यों है?

6) केंद्र की पीएम श्री मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं दिया?

7) प्रदेश में एनडीए के 20 वर्षों के शासन के बाद भी गरीबी और बेरोजगारी में बिहार अव्वल क्यों है?

8) बिहार के विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज का क्या हुआ?

9) 2014 में मोतिहारी की चीनी मिल शुरू करवा उसकी चीनी से चाय पीने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री जी बताएं कि मोतिहारी की चीनी मिल की चाय कब पिएंगे?

10) प्रधानमंत्री बताएं कि वो मधुबनी, सारण, गोपालगंज, नवादा, मुज़फ़्फ़रपुर की बंद पड़ी चीनी मिलों को कब शुरू कराएंगे?

11) प्रधानमंत्री बताएं कि वो कटिहार में जूट मिल कब शुरू करेंगे?

12) प्रधानमंत्री बताएं वे बेरोजगारों को रेलवे और आर्मी में नौकरियां कब देना शुरू करेंगे?

13) प्रधानमंत्री बताएं कि वो महागठबंधन की बिहार सरकार से पारित 65% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं कर रहे?

14) प्रधानमंत्री बताएं कि वो देश में जातिगत जनगणना क्यों नहीं करा रहे?

15) देश में सबसे अधिक पलायन बिहार से होता है. आपने बिहार से पलायन रोकने के लिए क्या किया?

09:48 AM

PM Modi Bhagalpur Tour Live: 10 करोड़ किसानों को देंगे बड़ा गिफ्ट

भागलपुर से पीएम मोदी लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे. पिछली बार 9 करोड़ 60 लाख किसानों को इसका लाभ मिला था. इस बार किसानों की संख्या बढ़ी है.

09:38 AM

PM Modi Bhagalpur Tour Live: पीएम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए भागलपुर में कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिलाधिकारी कुंदन कुमार और एसपी कार्तिकेय के शर्मा पूरी सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं. पीएम की ट्रांजिट विजिट से पहले बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी विनय कुमार भी पूर्णिया पहुंच चुके हैं. सुरक्षा व्यवस्था के साथ परिवहन व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं.

09:34 AM

PM Modi Bhagalpur Tour Live: कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे लोग

कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही बीजेपी कार्यकर्ता और पीएम मोदी के प्रशंसक पहुंचने लगे हैं. भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पूरी तैयारी हो गई है. सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा में पहुंचे एसपीजी के अधिकारियों ने रविवार (23 फरवरी) को हवाई अड्डा का भी जायजा लिया था.

Trending news