Bihar Weather Update: बिहार के मौसम ने बहुत जल्दी अपना मिजाज बदल लिया है. राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है. फरवरी खत्म होने से पहले ही बिहार से सर्दी का प्रभाव खत्म हो गया है.
Trending Photos
Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार के मौसम में पिछले कुछ सालों के तुलना में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर राज्य में मानसून में अच्छी बारिश नहीं हुई, वहीं, दूसरी ओर इस बार ठंड का असर भी कुछ खास नहीं रहा. फरवरी के समाप्त होने से पहले ही राज्य के अधिकांश जिलों में ठंड का प्रभाव लगभग खत्म हो गया है. राज्य का तापमान अभी ही सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. लोगों को दिन में अब हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, बीते पांच सालों के रिकॉर्ड के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ है कि फरवरी के महीने में राज्य का अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॅाड किया गया है. बीते दिन रविवार को राज्य के दक्षिण-पूर्व भाग के कुछ स्थानों पर वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई, जबकि शेष भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों से रेलवे की अपील, पहले बचाएं जान, फिर करें कुंभ स्नान
अधिकतम तापमान
22 फरवरी को राज्य का सर्वाधिक तापमान वाला जिला मधुबनी रहा, यहां का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य का अधिकतम तापमान 28-32.6 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है.
न्यूनतम तापमान
बीते दिन रविवार को राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान सहरसा के अगवानपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य का न्यूनतम तापमान 11.5 से 20.9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें! पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली ये ट्रेनें रद्द, रूट में बदलाव
आज का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव आने की संभावना नहीं है. आज राज्य का अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. वहीं, राज्य का मौस शुष्क बना रहेगा, आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. बारिश को लेकर मौसम विशेषज्ञों द्वारा आज किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!