PM Kisan 19th Installment Date: 6 साल की हो गई पीएम किसान सम्मान निधि, आज के ही दिन 2019 में शुरू हुई थी योजना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2658649

PM Kisan 19th Installment Date: 6 साल की हो गई पीएम किसान सम्मान निधि, आज के ही दिन 2019 में शुरू हुई थी योजना

PM Kisan Samman Nidhi 19th Kist Date: अब से कुछ देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर की जमीन से पूरे देश के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. किसान पीएम मोदी की ओर से जारी होने वाली राशि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

PM Kisan 19th Installment Date: 6 साल की हो गई पीएम किसान सम्मान निधि, आज के ही दिन 2019 में शुरू हुई थी योजना

PM Kisan Samman Nidhi 19th Kist Date: पीएम किसान सम्मान निधि को शुरू हुए सोमवार को पूरे 6 साल हो गए. पीएम मोदी ने इसे लेकर किसानों को बधाई भी दी है. 2019 में आज के दिन ही पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों की हालत सुधारने के लिए यह योजना शुरू की थी. तब से लेकर अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की 18 किस्त जारी की जा चुकी है और सोमवार को पीएम मोदी बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में 19वीं किस्त जारी करेंगे. सोमवार को पीएम मोदी 9.80 करोड़ किसानों के खातों में 22,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. भागलपुर में 14 जिलों के किसानों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्हें बाकायदा कार्ड छपवाकर निमंत्रण पत्र भेजा गया है.

READ ALSO: PM मोदी के बिहार आगमन से पहले ही सियासत गरम, लालू का अटैक, तेजस्वी ने पूछे 15 सवाल

पीएम किसान सम्मान निधि में एक साल के भीतर 2,000 रुपये की राशि 3 बार ट्रांसफर की जाती है. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों के खातों में यह राशि ट्रांसफर होती है. एक साल में कुल मिलाकर 6,000 रुपये प्रत्येक किसान को दी जाती है, जिन्होंने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रखा है. पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त महाराष्ट्र के वाशिम से अक्टूबर, 2024 में जारी की थी.

पीएम मोदी ने किसानों को बधाई देते हुए कहा, बीते 10 वर्षों में हमारे प्रयासों से देश में कृषि क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है. हमारे लाखों छोटे किसानों को मिल रही आर्थिक मदद से बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ी है. इसके साथ ही कृषि की लागत कम हुई है और उनकी आय में भी वृद्धि हुई है. पीएम-किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई. मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं. हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है.

READ ALSO: 'आपने अपहरण का रोजगार दिया था...', पलायन पर लालू को गिरिराज सिंह का जवाब

भागलपुर में पीएम मोदी के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी रहेगी. एनडीए के घटक दलों के नेताओं, बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं. 

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि? (What is PM Kisan Samman Nidhi?)
किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना को 100 प्रतिशत भारत सरकार की ओर से फंड दिया जाता है. साल में 3 बार समान किस्तों में किसानों को 6000 रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के जरिए ट्रांसफर की जाती है. एक बार में 2000 रुपये किसानों के खाते में भेजे जाते हैं. इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों का आधार सीडेड इकेवाईसी होना बहुत जरूरी है. 

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन (How to register for PM Kisan samman Nidhi?)
पीएम किसान पोर्टल पर जाएं और आनलाइन पंजीकरण कराएं
फिर पास के कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं
अपने जिले के नोडल अफसरों से संपर्क करें 
पटवारियों और राजस्व अधिकारियों से बात करें 

READ ALSO: आज भागलपुर आएंगे PM मोदी, चुनावी साल में किसानों को देंगे बड़ी सौगात

आप योजना के लाभार्थी हैं या नहीं, ऐसे चेक करें (How to check Benificiary Status?)
अधिकृत वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें और फिर बेनिफिशियरी स्टेटस देखें 
अपना आधार या अकाउंट नंबर फिल करें 
फिर आपकी डिटेल आपके सामने होगी.

Trending news