आज स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक डॉ. शकील अहमद ने इसे धोखा और चीट बताते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जिन संविदाओं का सहारा लिया गया, वे भ्रष्टाचार का हिस्सा थीं और उनकी वजह से लोग जेल भी गए. उन्होंने इसे जनता के साथ धोखाधड़ी करार दिया. वहीं, JDU के विधायक डॉ. संजीव ने स्मार्ट मीटर को एक अच्छा कदम बताया और कहा कि इससे फर्जी बिल की समस्या समाप्त होगी. उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों के लिए स्मार्ट मीटर एक अच्छा प्रयोग साबित होगा. उनके अनुसार, आरजेडी के हंगामे से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि आम लोग इससे खुश हैं. इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के अलग-अलग नजरिए सामने आए हैं.