Samrat Choudhary On Lalu Yadav: पटना, 19 दिसंबर: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद प्रमुख लालू यादव पर तीखा हमला करते हुए उन्हें "बिहार के खजाने को चुराने वाला चोर" करार दिया. उन्होंने कहा, "लालू यादव, जो खुद राजनीतिक रूप से चोर साबित हो चुके हैं, वे देश के गृह मंत्री अमित शाह को गाली दे रहे हैं. लालू यादव बिहार की राजनीति में एक भद्दा दाग हैं." यह बयान लालू यादव द्वारा अमित शाह पर की गई टिप्पणी के बाद आया. सम्राट चौधरी ने लालू को "पंजीकृत अपराधी" बताते हुए उनकी आलोचना की. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव की राजनीति ने बिहार को बदनाम किया है. उन्होंने कहा, "एक ऐसे व्यक्ति को, जो न्यायिक अपराधों में शामिल रहा है, आज भी बिहार के मुद्दों पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है."