Rose Show: सुगंध...रंग से हो जाएंगे मदहोश! जब पहुंचे गुलाब प्रदर्शनी
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jan 16, 2025
रोज प्रदर्शनी
राजधानी रांची में गुलाब प्रेमियों के लिए गुलाब की खूबसूरत प्रदर्शनी लगाई गई है.
रांची रोज शो
रांची में आयोजित इस रोज शो में लोग विभिन्न प्रकार के गुलाब के सुगंध और रंग से मदहोश हो रहे हैं. गुलाब के इतने रंग और प्रकार भी होते हैं, लोग यहां यह देख सकते हैं.
रोज शो
रांची में रोज शो हर साल 2 बार विंटर और स्प्रिंग में आयोजन किया जाता है.
100वां रोज शो
इस बार का रोज शो खास है, क्योंकि यह 100वां रोज शो है.
सबसे अच्छे गुलाब
रांची में देश के सबसे बड़े और दुनिया में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे सबसे अच्छे गुलाब पाए जाते हैं.
6 इंच के गुलाब
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में 7 इंच के गुलाब तो रांची में 6 इंच के गुलाब होते हैं.
लेटराइट मिट्टी
रांची के वातावरण और लेटराइट मिट्टी के कारण यहां के गुलाबों के आकार और उनके खिलने की क्षमता दूसरे शहरों से अच्छी होती है.
गुलाब प्रदर्शनी
रांची में आयोजित गुलाब की खूबसूरत प्रदर्शनी में मुख्य रूप से ऐश पर उग रहे गुलाब देखने और सिखाने वाली चीज है.
खुशबू
वहीं, शो में पहुंच रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलाब को देखकर बेहद ही खास महसूस हो रहा है, उसकी खुशबू मन मोह रही है.