White Shoes: सफेद जूतों को साफ करना मतलब तौबा-तौबा, आजमाएं ये हैक मिनटों में होंगे साफ

Kajol Gupta
Nov 23, 2024

सफेद जूते

आजकल युवा सफेद जूतों को पहनना ज्यादा पसंद करने लगा है. क्योंकि सफेद जूते हर किसी ड्रेस के साथ आसानी से मैच भी हो जाते हैं और काफी क्लासिक भी लगते है.

जूते साफ करना

लेकिन सफेद जूतों पर जब हल्का सा भी दाग लग जाता है तो उसे साफ करना मतलब तौबा-तौबा. जिसके वजह से वाइट जूते पहनने से पहले लोग दस बार सोचते जरूर हैं.

दाग साफ करना

लेकिन आज हम आपकी समस्या का एक आसान सा हैक लेकर आए है. जो आपकी परेशानी मिनटों में खत्म कर देगा. आप अपने घर में ही आसानी से सफेद जूतों पर लगे दाग को साफ कर सकते है.

मिनटों में होंगे साफ

हम आपके लिए इस वेब स्टोरी में कुछ हैक लेकर आए है. जिसकी सहायता से आप अपने सफेद जूतों पर लगे दाग को मिनटों में घर पर ही साफ कर सकते है. आइए देखिए..

पहला हैक

सफेद जूतों पर लगे दाग को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का प्रयोग कर सकते है. इसके लिए आप एक वाइट टूथपेस्ट को जूतों पर लगाएं और ब्रश से उसे जूतों पर रगड़ें. इसके बाद आप जूतों को गीले कपड़े से साफ कर दें.

दूसरा हैक

सफेद जूते अगर काले हो गए है तो आप बेकिंग सोडा और विगेनर का प्रयोग करें. थोड़े से गर्म पानी में एक बड़ा चम्मच विगेनर और बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर ब्रश की सहायता से उसे जूतों पर रगड़ें. कुछ देर रुकने के बाद जूतों को पानी से धो दें.

तीसरा हैक

अगर आप चाहते है कि आपके वाइट जूते काले ना हो तो यदि उस पर किस चीज का दाग लग जाए तो उन्हें तुरंत धो लें या फिर गीले कपड़े से साफ कर दें. अगर आप लंबे समय तक उसे ऐसी छोड़ देंगे तो दाग पक्का हो जाएगा और साफ होने में परेशानी होगी.

चौथा हैक

सफेद जूतों को साफ करने के लिए आप नींबू और नमक के घोल का प्रयोग कर सकते है. इस घोल को जूतों पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर उसे धो ले.

पांचवा हैक

ध्यान रहे कि आप भूलकर भी अपने सफेद जूतों को वॉशिंग मशीन में न धोएं. ऐसा करने से आपके जूते जल्दी खराब हो जाते है और फिर वो बेकार दिखने लगते है.

VIEW ALL

Read Next Story