Bagaha News: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन सेवा की शुरुआत से पहले, सड़क पर सैलानियों को दिखा बाघ और तेंदुआ का चहलकदमी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2473684

Bagaha News: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन सेवा की शुरुआत से पहले, सड़क पर सैलानियों को दिखा बाघ और तेंदुआ का चहलकदमी

Bagaha News: बिहार के इकलौता वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की शुरुआत से पूर्व ही जंगल में आकर्षक रोमांचित नजारा देखने को मिला है. पटना से वाल्मिकीनगर जा रहे सैलानियों से भरी गाड़ी के लोगों को बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर तेंदुआ और बाघ दिखा. सैलानियों से भरी गाड़ी रोककर लोगों नें वीडियो बनाया. बाघ और तेंदुआ की चहलकदमी का वीडियो सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन सेवा की शुरुआत से पहले, सड़क पर सैलानियों को दिखा बाघ और तेंदुआ का चहलकदमी

Bagaha News: नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन सेवा का शुभारंभ 15 अक्टूबर से होना था. क्योंकि मानसून सत्र में जून से सितंबर महीने तक यहां पर्यटन सेवाएं थम जाती हैं. पुनः अक्टूबर महीने से पर्यटन और जंगल सफारी की शुरुआत होती है, लेकिन जंगल सफारी पर जाने वाले मार्ग की मरम्मती नहीं होने की वजह से पर्यटन सत्र की शुरुआत इस महीने के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है.

इस बीच मंगलवार के अहले सुबह पटना से वाल्मिकीनगर जा रहे एक सैलानियों से भरे गाड़ी में परिवार के लोगों ने बगहा-वाल्मिकीनगर मुख्य सड़क पर धोबहा पूल और भजनी कुट्टी के बीच वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से निकल कर सड़क पार कर रहे 3 तेंदुओं को एक साथ देखा.

ये भी पढ़ें: छठ पूजा की तैयारी में जुटी पटना जिला प्रशासन, बनाई 21 टीम, खतरनाक घाटों पर लगा बोर्ड

लोगों ने अपना चार पहिया वाहन वहीं रोक कर तेंदुए का सड़क पार करता हुआ वीडियो बना लिया. वहीं, कल मदनपुर-नौरंगिया के बीच जंगल के राजा बाघ की चहलकदमी पर्यटकों के लिए आकर्षक नजारा बन गया. कम खर्च में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए बेहतर डेस्टिनेशन है, जहां कुदरत के करीब रमणीय नजारों के बीच करीब से आप जीव जंतुओं का दीदार कर सकते हैं. 

पर्यटन नगरी वाल्मिकीनगर जा रहें वाहन सवार अजय झा ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ पटना से वाल्मीकिनगर जा रहा था, इसी दौरान धोबहा पुल के समीप एक साथ 3 तेंदुआ दिखे जो मेरे जीवन का पहला और सुखद अनुभव था. लिहाजा आप भी एक बार बिहार के कश्मीर वाल्मीकिनगर जरूर आइये और मुस्कुराइए की आप वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में हैं. 

ये भी पढ़ें: आरजी कर मामले में बिहार के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के डॉक्टर 1 दिवसीय हड़ताल पर

बता दें कि बिहार के इकलौते VTR जंगल में 50 से अधिक बाघ जबकि 100 के करीब तेंदुआ की संख्या हैं. जो अक्सर वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य सड़क पर मदनपुर, धोबहा और हरदिया चंति, नौरंगिया और भजनी कुट्टी के समीप दिख जा रहे हैं. जिससे न केवल दैनिक यात्री बल्कि सैलानी बेहद रोमांचित हो रहे हैं. 

इनपुट - इमरान अजीज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news