Bettiah News: बेतिया पुलिस ने 80 अपराधियों के नाम सार्वजनिक करते हुए उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी है. ऐसा नहीं करने पर उक्त अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा सकता है.
Trending Photos
Bettiah News: बेतिया में अपराध पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए 80 अपराधियों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं. इतना ही नहीं इन अपराधियों पर 10 हजार से 25 हजार तक की इनाम की घोषणा की गई है. ये सभी अपराधी हत्या लूट रंगदारी आर्म्स पाकसो एक्ट में फरार हैं. पुलिस के मुताबिक, इन अपराधियों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.
बेतिया पुलिस ने सभी अपराधियों को न्यायालय में समर्पण करने का अल्टीमेटम दिया है. आत्मसर्पण नहीं करने पर इन अपराधियों के घरों पर कुर्की और जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने फरार 80 कुख्यात अपराधियों की सूची डीआईजी हरिकिशोर राय को भेजी थी, जिस पर डीआईजी ने मुहर लगा दी है. पुलिस ने 80 फरार अपराधियों के नाम सार्वजनिक कर दिया है.
ये भी पढ़ें- नीचे नदी ऊपर सुहाग की निशानी..., आखिर कहां चली गई महिला? परिजनों को ये आशंका
इन पर अलग-अलग इनाम की घोषणा पर की गई है. 10 दिन के अंदर अगर ये अपराधी न्यायालय में समर्पण नहीं करते हैं तो पुलिस इनके घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी भी कर रही है. इस खबर से जिले के अपराधियों में हड़कंप मचा है. माना जा रहा है कि यह पुलिस का बड़ा कदम है. इससे जिले के अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा होगा और इससे अपराध में कमी आएगी.
रिपोर्ट- धनंजय द्विवेदी
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!