Bihar Train Accident: दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन हुई बेपटरी, बड़ा हादसा टला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2525765

Bihar Train Accident: दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन हुई बेपटरी, बड़ा हादसा टला

Bihar Train Accident: यह हादसा तकनीकी खराबी या इंसानी गलती की वजह से हो सकता है. यह घटना एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. हालांकि, राहत की बात यह है कि बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं. प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

Bihar Train Accident: दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन हुई बेपटरी, बड़ा हादसा टला

पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज के हरिनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन (04068) की एक बोगी पटरी से उतर गई, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

कैसे हुआ हादसा?
रेलवे अधिकारियों के अनुसार रात करीब 12 बजे जब ट्रेन हरिनगर रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर-4 पर प्रवेश कर रही थी, तभी कोच नंबर 153735/जीएसएलआरडी के चार पहिए पटरी से उतर गए. यह हादसा यार्ड परिसर में हुआ, जहां इंजन के पीछे की बोगी डिरेल हो गई. इस घटना के बाद भैरोगंज-हरिनगर के बीच डाउन लाइन अवरुद्ध हो गई, हालांकि अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन जारी है. स्टेशन मास्टर रितेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि की.

रेलवे कर्मियों को दिया गया सुरक्षा प्रशिक्षण
साथ ही हाल ही में शंटिंग के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्त कदम उठाए हैं. पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी (पीसीएसओ) प्रभात कुमार ने मुजफ्फरपुर जंक्शन का दौरा कर रेलकर्मियों को शंटिंग के दौरान सुरक्षा उपायों पर प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि शंटिंग करते समय किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें और व्यक्तिगत सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. उन्होंने रेलकर्मियों को सेफ्टी उपकरणों के साथ काम करने और देरी के बजाय सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सलाह दी.

बरौनी की घटना ने बढ़ाई सतर्कता
गौरतलब है कि हाल ही में बरौनी जंक्शन पर शंटिंग के दौरान एक रेल कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई थी. यह घटना तब हुई, जब कर्मचारी इंजन और कोच के बीच डंफर से दब गया. इस हादसे के बाद से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं.

घटना पर रेलवे का बयान
रेलवे ने हरिनगर की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा तकनीकी खामी या मानवीय गलती के कारण हुआ हो सकता है यह घटना एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. हालांकि, राहत की बात यह है कि बड़ा हादसा होने से बच गया और यात्री सुरक्षित हैं. प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए- 1-2 सीट कम भी होगी तो...., झारखंड में काउंटिंग से पहले आई मांझी की भविष्यवाणी

Trending news