राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने विशेषाधिकार समिति के सदस्य
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2525473

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने विशेषाधिकार समिति के सदस्य

Jharkhand BJP Deepak Prakash: झारखंड भाजपा के नेताओं ने दीपक प्रकाश को इस नई जिम्मेदारी पर बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि वह अपने अनुभव और संसदीय समझ के साथ इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगे. दीपक प्रकाश की इस नई भूमिका से झारखंड भाजपा को राज्यसभा में और मजबूत करने की आशा है.

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने विशेषाधिकार समिति के सदस्य

MP Deepak Prakash: राज्यसभा सांसद और झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को राज्यसभा में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. दीपक प्रकाश को राज्यसभा की महत्वपूर्ण संसदीय समिति और विशेषाधिकार समिति का सदस्य बनाया गया है. इस समिति में उनके शामिल होने की घोषणा राज्यसभा की नई अधिसूचना के साथ की गई है, जिसके बाद राज्यसभा में उनके नए कर्तव्यों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार विशेषाधिकार समिति राज्यसभा के सदस्यों के विशेषाधिकारों से जुड़े मामलों पर विचार करती है और संसदीय कार्यवाही के दौरान यदि किसी सदस्य के अधिकारों का उल्लंघन होता है, तो यह समिति उस मामले पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है. समिति का गठन राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की अध्यक्षता में किया जाएगा, जो इस समिति के अध्यक्ष होंगे. समिति में कुल दस सदस्य होंगे, जिनमें दीपक प्रकाश भी शामिल हैं. साथ ही झारखंड भाजपा के नेताओं ने दीपक प्रकाश को इस नई जिम्मेदारी पर बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि वह अपने अनुभव और संसदीय समझ के साथ इस महत्वपूर्ण भूमिका को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाएंगे. दीपक प्रकाश की इस नई भूमिका से झारखंड भाजपा को राज्यसभा में और भी मजबूत करने की उम्मीद जताई जा रही है.

इसके अलावा राज्यसभा में इस समिति का गठन संसदीय कार्यवाही में पारदर्शिता और संप्रभुता को बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि किसी भी सदस्य के अधिकारों का उल्लंघन ना हो और वे स्वतंत्र रूप से अपनी बात रख सकें. दीपक प्रकाश की राजनीतिक समझ और संसदीय अनुभव को देखते हुए उन्हें इस महत्वपूर्ण समिति में स्थान दिया गया है, जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. साथ ही दीपक प्रकाश के राजनीतिक करियर में यह एक महत्वपूर्ण मोड़ है और उन्हें राज्यसभा में यह नई जिम्मेदारी मिलने से पार्टी में उनके योगदान को और अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इनपुट- तनय खंडेलवाल

ये भी पढ़िए- Begusarai: बदमाश ने जैसे ही निकाला हथियार, लोगों ने खदेड़कर पकड़ा और फिर...

Trending news