Bihar News: बेतिया पुलिस की हिरासत में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, शराब के नशे में था मृतक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2610998

Bihar News: बेतिया पुलिस की हिरासत में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, शराब के नशे में था मृतक

Bihar News: बिहार के बेतिया में पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है युवक शराब के नशे में था. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

बेतिया पुलिस की हिरासत में युवक की मौत

बेतिया: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कंगली थाना के हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि कंगली थाना की पुलिस ने देर रात्रि तीन लोगों को हिरासत में लिया था. जिसमें से एक व्यक्ति रमेश शर्मा शराब के नशे में धुत था. रमेश शर्मा बेतिया के भेड़िहरवा का रहने वाला था.पुलिस की हिरासत में सुबह में उसकी तबियत बिगड गई है. जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहां इस मामले में एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि रमेश शर्मा शराब के नशे में धुत था. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम बनाया गया है. मजिस्ट्रेट की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही थाने में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा जा रहा है. इसके अलावा एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह भी मामले की जांच के लिए कंगली थाना पहुंच गए है. कंगली थानाध्यक्ष का नाम कफील अजहर है.

ये भी पढ़ें- Bihar NIA Raid: मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर NIA का बड़ा ऑपरेशन, AK-47 बरामदगी से जुड़ा है मामला

मृतक की पत्नी सीतापति देवी ने बताया कि कल देर शाम शराब पीने के बाद पुलिस ने उसके पति को पकड़ा था. जिसके बाद उसे फोन करके पैसा के साथ आने को बोला गया. पत्नी ने बताया कि जब वो पैसे लेकर आई तो उसके पति की मौत हो गई. वहीं मृतक के चाचा शिवनाथ ठाकुर ने बताया कि कल शराब पीने पर पुलिस पकड़ी थी. पुलिस ने मारपीट किया तो उसकी मौत हो गई.

पूरे मामले में एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि बारीकी से जांच की जा रहीं है. अगर इसमें कोई दोषी मिला तो उस पर कार्यवाही की जाएगी. मृतक रमेश शर्मा की पत्नी नेपाल रहती है. उसके परिवार में दूसरा और कोई नहीं है. कंगली थाना के हिरासत में हुए इस मौत पर क्षेत्र में कई तरह के चर्चा का बाजार गर्म है. बता दें कि इससे पहले बेतिया में संदिग्ध हालात में जहरीली शराब पीने से कथित रूप से 5 लोगों की मौत हो गई है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं अब पुलिस की हिरासत में युवक की मौत से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे है.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news