महायुति में सबकुछ ठीक नहीं! शिवसेना विधायकों से नाराज है भाजपा, आज PM मोदी करेंगे मुलाकात
Advertisement
trendingNow12601933

महायुति में सबकुछ ठीक नहीं! शिवसेना विधायकों से नाराज है भाजपा, आज PM मोदी करेंगे मुलाकात

PM Modi in Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र आज मुंबई में हैं, इस दौरान कहा जा रहा है कि वो शिवसेना विधायकों के साथ भी मीटिंग करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी शिवसेना के कुछ विधायकों से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी आज उन्हें दिशानिर्देश दे सकते हैं. 

महायुति में सबकुछ ठीक नहीं! शिवसेना विधायकों से नाराज है भाजपा, आज PM मोदी करेंगे मुलाकात

Pm Modi meeting with Shiv Sena MLAs: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह मुंबई के अपने एक दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए, जहां वह तीन अग्रणी नौसैनिक जहाजों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और एक इस्कॉन परियोजना का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक सुबह करीब 10.30 बजे पीएम मोदी मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में तीन अग्रणी नौसैनिक जहाजों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर को उनके कमीशन पर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. दोपहर करीब 3.30 बजे, प्रधानमंत्री नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे. 

इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के कुछ विधायकों से मिलेंगे. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी शिवसेना के कुछ विधायकों के बर्ताव से काफी नाराज है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के एस सीनियर नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मीटिंग के दौरान महायुति के विचारों को लोगों तक पहुंचाने की तरीके पर बात करेंगे. साथ यह भी बताएंगे कि सार्वजनिक स्थानों पर उनको कैसा व्यवहार करना चाहिए.

इसके अलावा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी कहा,'प्रधानमंत्री मोदी मुंबई आ रहे हैं और महायुति विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे. लोगों ने हमें भारी बहुमत दिया है और इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. आज, हमारी एक मीटिंग हुई और हमने अपनी पार्टी के संगठन और फैसलों पर चर्चा की. हमने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री ने लगातार हमारी सरकार का समर्थन किया है और यही वजह है कि हमारी सरकार ने पिछले ढाई वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया और इसीलिए लोगों ने हमें इतना बड़ा बहुमत दिया है.'

इससे पहले महायुति गठबंधन के 230 से ज्यादा विधानसभा के सदस्यों और 40 से ज्यादा विधान परिषद के सदस्यों को बुधवार सुबह विधान भवन में इकट्ठा होने का निर्देश दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि वहां से विधायकों को 10 बसों में दक्षिण मुंबई में नौसेना हॉल INS आंग्रे ले जाया जाएगा जहां पीएम मोदी उन्हें संबोधित करेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news