CBI News: अरुणाचल प्रदेश जूनियर इंजीनियर भर्ती घोटाले में सीबीआई ने गुरुवार को बड़ा एक्शन लिया. मामले की जांच कर रही एजेंसी ने गुरुवार को एक साथ 3 राज्यों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की.
Trending Photos
Crime News: अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) में भर्ती घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के लगभग 16 विभिन्न स्थानों पर छापे मारे. इस दौरान विभिन्न ठिकानों से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए. यह छापेमारी जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती में प्रश्न पत्रों को कथित रूप से लीक करने के मामले में हुई.
इस साल अगस्त में हुई थी परीक्षा
अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने यह लिखित परीक्षा इसी साल 26 और 27 अगस्त को आयोजित की थी. गुरुवार को 3 राज्यों में हुई छापेमारी में अरुणाचल प्रदेश के एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट, चीफ इंजीनियर और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नकली मुहरें, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए. इसके साथ ही कई लोगों से पूछताछ कर घोटाले की तह में जाने की कोशिश की गई.
सीबीआई को हैंडओवर हुआ मुकदमा
बताते चलें कि यह भर्ती घोटाला सामने आने के बाद अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर पुलिस स्टेशन में 10 सितंबर 2022 को केस दर्ज किया गया था. चूंकि मामले के तार कई राज्यों से जुड़े हुए थे. इसलिए अरुणाचल सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. भारत सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद सीबीआई ने 26 अक्टूबर को नया केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी.
कोचिंग इंस्टिट्यूट के शामिल होने का शक
सीबीआई में दर्ज मुकदमे के मुताबिक यह सारा भर्ती घोटाला ईटानगर के कोचिंग संस्थान के निजी व्यक्ति और अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) के अज्ञात कर्मियों ने किया था. इस भर्ती में शामिल हुए एक अभ्यर्थी ने इस संबंध में केस दर्ज करवाया था. अभ्यर्थी का कहना था कि एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के टीचर के पास इस परीक्षा के प्रश्न पत्र पहले से मौजूद थे. जिसे उसने APPSC के अज्ञात कर्मियों की मिलीभगत से हासिल करके लीक किया था.
(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)