कांग्रेस और कमलनाथ ने भाजपा में जाने की अटकलों पर लगाया विराम, राहुल गांधी की यात्रा में कदमताल कर देंगे सबूत!
Advertisement
trendingNow12118620

कांग्रेस और कमलनाथ ने भाजपा में जाने की अटकलों पर लगाया विराम, राहुल गांधी की यात्रा में कदमताल कर देंगे सबूत!

Kamal Nath: कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने यह दावा भी किया कि कमलनाथ को लेकर जो अटकलें और दुष्प्रचार हैं वो सब भाजपा का किया धरा है. 

Kamal Nath

Congress Leader Kamal Nath:   कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पार्टी से रिश्ता तोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में जाने संबंधी अटकलों को सिरे से खारिज कर द‍िया है. पार्टी ने सोमवार (19 फरवरी) को कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के प्रदेश में पहुंचने के बाद इसमें शामिल होंगे. 

कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने यह दावा भी किया कि कमलनाथ को लेकर जो अटकलें और दुष्प्रचार हैं वो सब भाजपा का किया धरा है. पत्रकारों से कहा क‍ि कमलनाथ हमारे बहुत ही वरिष्ठ नेता हैं जो भी अटकलें चल रही हैं, ये सब बीजेपी और मीडिया का एक ह‍िस्‍सा फैलाकर दुष्प्रचार कर रहा है. 

 

नकुलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव

 

दूसरी तरफ, कमलनाथ ने भी इन अटकलों पर विराम लगाने का प्रयास किया और अपने करीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा के माध्यम से यह संदेश दिया कि वह पार्टी छोड़कर नहीं जा रहे हैं. साथ ही कहा कि उनके पुत्र नकुलनाथ एक बार फिर से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे.

 

 

सज्जन सिंह ने कहा कि ‘‘कमलनाथ जी से मेरी कल (रविवार) भी बात हुई, परसों (शनिवार) भी बात हुई थी. उनसे चर्चा हुई कि यात्रा में किस तरह से तैयारियां करनी हैं. कल (20 फरवरी) मैं भोपाल जा रहा हूं, सांसद, विधायकों और नेताओं के साथ बैठक होगी. बैठक में कमलनाथ जी भी शामिल होंगे. उनके सुझाव के हिसाब से यात्रा चलेगी. कमलनाथ जी यात्रा में प्रमुख रूप से भाग लेंगे. 

'कमलनाथ के साथ नकुलनाथ भी बनेंगे यात्रा का हिस्सा' 

 

सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ या उनके पुत्र नकुलनाथ के भाजपा के साथ जाने की अटकलों से संबंधित सवाल पर कहा, कि ‘‘ये सारी अफवाहें है. भाजपा का सबसे बड़ा काम यही है कि वह गलत सूचना और दुष्प्रचार फैलाती है. सिंह ने कहा कि कमलनाथ यात्रा की तैयारियों में भाग ले रहे हैं. उनका यह भी कहना था कि नकुलनाथ भी यात्रा का हिस्सा बनेंगे. यह यात्रा मार्च महीने की शुरुआत में मध्य प्रदेश में दाखिल होगी. 

 

कांग्रेस छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता

 

कमलनाथ के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उनकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ चर्चा हुई है, और कमलनाथ ने उन्हें बताया कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की मध्य प्रदेश में सफलता सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही भोपाल में एक बैठक करेंगे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कमलनाथ ने मुझसे कहा कि मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी प्रभारियों को बुलाऊंगा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करूंगा. मैंने उनके बारे में मीडिया की अटकलों के बारे में पूछा जिस पर उन्होंने कहा कि मैं क्यों एक काल्पनिक प्रश्न का उत्तर दूं. 

 

वर्मा ने कहा, कमलनाथ ने उनसे कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मुझे ऐसे काल्पनिक सवालों का जवाब देने की जरूरत है. मैंने किसी भी मीडियाकर्मी को यह नहीं बताया कि मैं (कांग्रेस) छोड़ रहा हूं या भाजपा के साथ समझौता कर रहा हूं. मुझे काल्पनिक प्रश्न का उत्तर क्यों देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता और वह कहीं नहीं जा रहे.वर्मा ने कहा, ‘‘यह सोचना ही व्यर्थ है कि जिस व्यक्ति ने इंदिरा जी, राजीव जी और संजय जी के साथ काम किया है, जिन्हें इंदिरा (गांधी) का तीसरा बेटा कहा जाता है, वह पार्टी छोड़ देंगे.

 

जिस व्यक्ति ने कांग्रेस में 40 साल बिताए हैं, वह कहीं भी कैसे जा सकते हैं?’’ नकुलनाथ से जुड़े सवाल पर वर्मा ने कहा, ‘‘नकुलनाथ लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. वह कांग्रेस के टिकट पर ही लड़ेंगे और जीतकर आएंगे. नकुलनाथ वर्तमान में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. 

 

पिछले कुछ दिनों ‘एक्स’ से हटाया था ‘कांग्रेस’ लोगो

 

पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ और नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. इन अटकलों को शनिवार को उस वक्त बल मिला जब नकुलनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने परिचय से ‘कांग्रेस’ हटा दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि कमलनाथ पार्टी और गांधी-नेहरू परिवार का साथ नहीं छोड़ेंगे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news