Coronavirus Latest News: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते नए मामलों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 109 दिन बाद 5 हजार के पास पहुंच गया है. आइए जानते हैं कि इसके पीछे कोरोना का कौन सा सब-वेरिएंट है?
Trending Photos
Coronavirus Update: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 796 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, देश में अभी तक कोरोना संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,93,506 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 5,026 मामले हैं. संक्रमितों का इलाज जारी है. चिंता वाली बात है कि भारत में 109 दिनों के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 5 हजार के पार हुई है. इस बीच, एक्सपर्ट्स ने कोरोना वायरस की नई लहर आने की आशंका जताई है. वे कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी के पीछे इसके सब-वैरिएंट XBB 1.16 और XBB 1.15 के होने की संभावना जता रहे हैं. आइए जानते हैं कि XBB 1.16 वैरिएंट क्या है और यह कितना खतरनाक हो सकता है?
कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी में हुई 1-1 मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक पेशेंट की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,795 हो गया है. देश में इस वक्त कोविड-19 के 5,026 मरीजों का इलाज जारी है, ये संख्या कुल मामलों की 0.01 फीसदी है. वहीं, रिकवरी रेट फिलहाल 98.80 प्रतिशत है.
क्या है XBB.1.16 सब वेरिएंट?
जानकारी के मुताबिक, XBB.1.16 कोरोना के वेरिएंट XBB का सब वेरिएंट है. ये गैर-स्पाइक क्षेत्र में म्यूटेशन से बना है. ये इम्यूनिटी को प्रभावित करता है. इसके लक्षण पुराने लक्षणों से जैसे ही हैं. संक्रमित व्यक्ति को मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, सिरदर्द, थकान, खांसी और नाक बहने जैसी समस्या होती है. कुछ लोगों ने बैचेनी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत भी की है.
भारत में कोरोना के कितने मामले?
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चला है. कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 220.64 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. आगे चलकर 19 दिसबंर 2020 को कोरोना के मामलों ने 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था. फिर 25 जनवरी, 2022 को भारत में पाए गए कोविड-19 के कुल मामले 4 करोड़ से ज्यादा हो गए थे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे