Corona: भारत में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, इस नए वेरिएंट के मिले 610 केस; केंद्र का राज्यों से मॉक ड्रिल का आह्वान
Advertisement
trendingNow11629272

Corona: भारत में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, इस नए वेरिएंट के मिले 610 केस; केंद्र का राज्यों से मॉक ड्रिल का आह्वान

Coronavirus Update: अगर आप कोरोना महामारी को बीते समय की बात मान चुके हैं तो आप गलती कर रहे हैं. देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों ने टेस्टिंग बढ़ाने और तैयारियां परखने के लिए मॉक ड्रिल करने का आह्वान किया है. 

Corona: भारत में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, इस नए वेरिएंट के मिले 610 केस; केंद्र का राज्यों से मॉक ड्रिल का आह्वान

Coronavirus Update in India: भारत में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 मरीज उत्तर भारत से थे. वहीं इसी अवधि में देश में 1805 नए मरीज सामने आए. दुनिया की बात करें तो पिछले 7 दिनों में 6.57 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान दुनिया में कोरोना से 4338 लोगों की मौत भी हो गई. 

सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में इस वक्त कोरोनावायरस (Coronavirus Update in India) के कुल सक्रिय केस 10 हजार 300 हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 2471 केस केरल के हैं. उसके बाद महाराष्ट्र में 2117, गुजरात में 1697, कर्नाटक में 792, तमिलनाडु में 608, दिल्ली में 528 मामले सामने आए हैं.  पिछले 24 घंटों मे जिन राज्यों से मौते दर्ज हुई है, उसे देखकर लगता है कि कोरोनावायरस दक्षिण और मध्य भारत के बाद अब उत्तर भारत में भी हावी हो रहा है. यूपी, चंडीगढ़, हिमाचल और गुजरात से एक एक मौत दर्ज हुई है. इसके अलावा केरल ने दो पुरानी मौतों को भी बीते 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों में दर्ज किया है.

दुनिया में 7वें नंबर पर भारत

पिछले तीन सालों में अब तक कुल मामलों की संख्या की बात की जाए तो USA (106,102,029) के बाद भारत (44,705,952) में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं. हालांकि दुनिया में रोजाना नए मामलों के हिसाब से देखें तो भारत फिलहाल सातवें नंबर पर आता है. पिछले 24 घंटों के डाटा के हिसाब से पहले नंबर पर  रूस में 10940, साउथ कोरिया में 9,361, जापान में 6,324, फ्रास में 6,211, चिली में 2,446, ऑस्ट्रिया में 1,861 और फिर सातवें स्थान पर भारत 1,805 का नंबर है.

चीन में 9.9 करोड़ लोग संक्रमित!

भारत (Coronavirus Update in India) में इस वक्त दैनिक पॉजीटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत चल रही है. हालांकि चीन कोई विश्वसनीय डाटा अभी भी शेयर नहीं करता है लेकिन WHO के मुताबिक चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.9 करोड़ पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही वहां पर करीब 120,775 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन ने पिछले सात दिन के  दौरान 54,449 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है.

इस वेरिएंट की वजह से बढ़ रहे मरीज

देशभर में सामने आ रहे कोरोना के केस उसके नए वेरिएंट XXB 1.16 के हैं. इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इनसाकॉग) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. हालात देख केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण की स्पीड बढ़ाने और राज्यों से कोरोना प्रोटोकॉल लागू करवाने का आह्वान किया है. इसके साथ ही अस्पतालों की तैयारी परखने के लिए मॉक ड्रिल शुरू करने के लिए कहा गया है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news