Corona Virus Data: कोरोना का कहर नहीं हो रहा कम, भारत में 24 घंटे में आए इतने नए मामले; 45 लोगों ने तोड़ा दम
Advertisement
trendingNow11281572

Corona Virus Data: कोरोना का कहर नहीं हो रहा कम, भारत में 24 घंटे में आए इतने नए मामले; 45 लोगों ने तोड़ा दम

Corona Crisis India: दिल्ली में दैनिक कोरोना केस का आंकड़ा लगातार तीन दिन से 1,000 के पार कर रहा है. वहीं देशभर के कोरोना बुलेटिन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में ओवरऑल नए मामलों में कमी आई है. 

Photo: reuters

Corona data India: भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी को लेकर राहत की खबर मिली है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी आई है. इस दौरान देश में कुल 19673 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. इसी दौरान देश में कोरोना संक्रमण की वजह से 45 लोगों की मौत हो गई है. इस समय देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की बात करें तो ये मामला 143676 है. वहीं अब तक देश में लगभग चार करोड़ चौंतीस लाख लोग कोरोना के संक्रमण को मात देकर ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

  1. देशभर का कोरोना बुलेटिन जारी
  2. सामने आ रही ये बड़ी जानकारी
  3. 24 घंटे में 19673 नए केस मिले

हिमाचल में बढ़े मामले

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में प्रार्थना सभाओं पर भी रोक लगा दी है. प्रधान सचिव शिक्षा मनीष गर्ग ने बताया कि एक साथ इकट्ठा होने वाली सभी गतिविधियों पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. वहीं सैलानियों की फेवरेट सिटी शिमला में भी कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को यहां कोरोना 120 नए केस मिले हैं. फिलहाल यहां कोरोना के 855 एक्टिव केस हैं. लगातार नए मामलों के सामने आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि सभी नए पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

दिल्ली का हाल

दिल्ली के कई इलाकों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. दिल्ली शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी चिंता का विषय बन रही है. पिछले एक हफ्ते में होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 1600 से बढ़कर 2300 के पार पहुंच गया है. एक्सपर्ट्स का दावा है कि हल्के लक्षण होने की वजह से मरीज घर पर इलाज करवा रहे हैं. वहीं एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टर सुरेश कुमार के मुताबिक, बीते कई दिनों से लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है.

इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन या बूस्टर डोज तुरंत लगवा लेनी चाहिए. केंद्र ने कोरोना की बूस्टर डोज को लेने में हो रही हीलाहवाली को देखते हुए फिलहाल इसे मुफ्त कर दिया है. हालांकि, आंकड़ों के मुताबिक बूस्टर डोज फ्री होने के बावजूद लोगों का उत्साह नहीं बढ़ रहा है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news