दीपेंद्र पाठक बने स्पेशल कमिश्नर सिक्योरिटी, शालिनी सिंह देखेंगी क्राइम..दिल्ली में चली तबादला एक्सप्रेस
Advertisement
trendingNow12056571

दीपेंद्र पाठक बने स्पेशल कमिश्नर सिक्योरिटी, शालिनी सिंह देखेंगी क्राइम..दिल्ली में चली तबादला एक्सप्रेस

Delhi Police: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है. कानून एवं व्यवस्था जोन में नए स्पेशल सीपी, अपराध, यातायात, स्पेशल सेल और सुरक्षा में भी नए स्पेशल सीपी होंगे. साथ ही डीसीपी स्तर पर भी फेरबदल किया गया है.

दीपेंद्र पाठक बने स्पेशल कमिश्नर सिक्योरिटी, शालिनी सिंह देखेंगी क्राइम..दिल्ली में चली तबादला एक्सप्रेस

Delhi Police: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है. कानून एवं व्यवस्था जोन में नए स्पेशल सीपी, अपराध, यातायात, स्पेशल सेल और सुरक्षा में भी नए स्पेशल सीपी होंगे. साथ ही डीसीपी स्तर पर भी फेरबदल किया गया है.

नए फेरबदल के हिसाब से दीपेंद्र पाठक स्पेशल कमिश्नर सिक्योरिटी बने हैं जबकि शालिनी सिंह के पास क्राइम की कमान होगी. एलजी वीके सक्सेना ने जिन 27 IPS अधिकारियों का तबादला किया है उनमें दीपेंद्र पाठक, वीरेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह यादव और शालिनी सिंह का नाम शामिल है.

क्राइम ब्रांच
स्पेशल सीपी रवींद्र सिंह यादव को स्पेशल सीपी कानून-व्यवस्था जोन-3 बनाया गया है. अब शालिनी सिंह क्राइम ब्रांच की नई स्पेशल सीपी होंगी.

ट्रैफिक पुलिस
ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा को ऑपरेशन (पीसीआर) का स्पेशल सीपी बनाया गया है. हरगोविंद सिंह को ट्रैफिक जोन-3 का स्पेशल सीपी बनाया गया है. सुरेंद्र सिंह यादव को ट्रैफिक जोन-2 से हटाकर आर्थिक अपराध शाखा का स्पेशल सीपी बनाया गया है.

ट्रेनिंग
छाया शर्मा को स्पेशल सीपी ट्रेनिंग बनाया गया है.
अर्थात, ट्रेनिंग विभाग की स्पेशल सीपी छाया शर्मा को बनाया गया है.

अन्य
ऊषा रंगनानी को डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट बनाया गया है.
इंगित प्रताप सिंह अब डीसीपी विजिलेंस होंगे.
प्रणव तायल को डीसीपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है.
हर्षवर्धन अब सेट्रल डिस्ट्रिक के डीसीपी होंगे.
देवेश कुमार महला, डीसीपी नई दिल्ली बनाए गए हैं.
रोहित मीणा अब साउथ दिल्ली के डीसीपी बनाए गए हैं.
राकेश पावेरिया को डीसीपी क्राइम बनाया गया है.
अपूर्वा गुप्ता अब पूर्वी दिल्ली की डीसीपी होंगी.
सुरेंद्र चौधरी को शहादरा जिले का डीसीपी बनाया गया है.
वहीं, अंकित कुमार सिंह अब द्वारका के डीसीपी होंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news