अधिकारियों ने कहा कि सामान्य समय से बाद चलाई जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही की योजना इस तरह से बनाई गई है कि वे राजीव चौक, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर, इंद्रलोक और लाजपत नगर के इंटरचेंज स्टेशनों से सभी दिशाओं में लोगों को मिल सकें और लोगों को दिल्ली मेट्रो के किसी भी रूट पर जाने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.
Trending Photos
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबलों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने खास व्यवस्था की है. डीएमआरसी ने दिल्ली में होने वाले मैच के दिनों में दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर देर तक ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस फैसले के तहत आखिरी ट्रेन का समय करीब 30-45 मिनट बढ़ा दिया जाएगा. हालांकि, इसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन वाली मेट्रो शामिल नहीं होगी.
दरअसल, अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला मैदान) दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के काफी नजदीक है और यहां से स्टेडियम तक पैदल कुछ ही मिनटों का रास्ता है. ऐसे में मैच के बाद स्टेडियम से निकलने वाली भीड़ की सहुलियत के लिए दिल्ली मेट्रो ने ये फैसला लिया है.
दिल्ली मेट्रो ने बताया, ‘डीएमआरसी सभी लाइन (एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर) पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में लगभग 30-45 मिनट का विस्तार करेगी, ताकि मैच देखने आने वाले लोग आसानी से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकें.’ बता दें कि दिल्ली में आईपीएल के मैच अप्रैल में 4, 11, 20 और 29 तारीख को खेले जाएंगे. वहीं, मई के महीने में 6, 13 और 20 तारीख को दिल्ली में दर्शक लाइव मैच का आनंद ले सकेंगे.
अधिकारियों ने कहा कि सामान्य समय से बाद चलाई जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही की योजना इस तरह से बनाई गई है कि वे राजीव चौक, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर, इंद्रलोक और लाजपत नगर के इंटरचेंज स्टेशनों से सभी दिशाओं में लोगों को मिल सकें और लोगों को दिल्ली मेट्रो के किसी भी रूट पर जाने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.
मैच देखने के लिए आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मैच के दिन दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन रखी जाएगी. साथ ही यहां प्री-वेंडेड टोकन काउंटर और टोकन देने वाले कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे.