Delhi News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्कूल में मिली धमकियों का NGO और एक दल के साथ लिंक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2601074

Delhi News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्कूल में मिली धमकियों का NGO और एक दल के साथ लिंक

Delhi Crime: दिल्ली में स्कूलों को मिल रही बम धमकियों के पीछे एक एनजीओ और राजनीतिक दल का लिंक सामने आया है. यह जानकारी दिल्ली पुलिस की लंबी जांच के बाद मिली है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक उस एनजीओ और राजनीतिक दल का नाम सार्वजनिक नहीं किया है

Delhi News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्कूल में मिली धमकियों का NGO और एक दल के साथ लिंक

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों को मिल रही बम धमकियों के पीछे एक एनजीओ और राजनीतिक दल का लिंक सामने आया है. यह जानकारी दिल्ली पुलिस की लंबी जांच के बाद मिली है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक उस एनजीओ और राजनीतिक दल का नाम सार्वजनिक नहीं किया है. पिछले साल इन धमकियों ने अभिभावकों को परेशान किया और कई स्कूलों को छुट्टियां करनी पड़ीं. ईमेल के स्रोत का पता लगाना आसान नहीं था क्योंकि वीपीएन का इस्तेमाल किया जा रहा था. लेकिन 8 जनवरी को एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिसके बाद एक नाबालिग का पता लगाया गया. 

 नाबालिग की भूमिका
जांच में पाया गया कि नाबालिग लड़की ने ये धमकी भरे ईमेल भेजे थे. अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग से पूछताछ के बाद उनकी जांच एक एनजीओ और राजनीतिक दल तक पहुंच गई है. स्पेशल सीपी ने बताया कि उन्हें राष्ट्रविरोधी ताकतों के शामिल होने की आशंका है. जांच के दौरान जब आरोपी के परिवार की पृष्ठभूमि की पड़ताल की गई, तो पता चला कि उसके एक अभिभावक उस एनजीओ से जुड़े हैं, जिसके राजनीतिक दल से गहरे संबंध हैं. यह एनजीओ कई मुद्दों पर उस दल का समर्थन करता रहा है और अफजल गुरु की फांसी पर भी सवाल उठाता रहा है.

ये भी पढ़ें: BJP और कांग्रेस के लिए चुनौतीभरी रहेगी वजीरपुर विधानसभा सीट, AAP का रहा है दबदबा

ईमेल की संख्या और आगे की जांच
अधिकारी ने बताया कि कम से कम 7 मौकों पर इसी नाबालिग ने ईमेल भेजे थे. एक बार 250 स्कूलों को एक साथ धमकी दी गई थी, और यह ईमेल भी उसी ने भेजा था. नाबालिग को खुद भी याद नहीं कि उसने कितनी बार धमकी वाला ईमेल भेजा है. एनजीओ और राजनीतिक दल की भूमिका को लेकर अधिकारी ने बताया कि जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है और आगे भी पड़ताल की जा रही है.

Trending news