Delhi Vidhan Shabha Chunav 2025: दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय के समर्थन में भाजपा नेता बांसुरी स्वराज और बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बुधवार को एक रैली का आयोजन किया. इस रैली में दोनों नेताओं ने सतीश उपाध्याय के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस
Trending Photos
Delhi Election 2025: दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय के समर्थन में भाजपा नेता बांसुरी स्वराज और बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बुधवार को एक रैली का आयोजन किया. इस रैली में दोनों नेताओं ने सतीश उपाध्याय के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी (आप) से परेशान हो चुकी है और अब बदलाव का समय आ गया है.
अधिकारों का उपयोग कर सहीं विकल्प चुनें
बांसुरी स्वराज ने अपने संबोधन में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अगर देश के युवा सशक्त होकर आगे आएं, तो भारत को सर्वशक्तिमान बनने से कोई नहीं रोक सकता. यह संदेश विशेष रूप से उन युवाओं के लिए था जो पहली बार वोट देने जा रहे हैं. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने अधिकारों का उपयोग करें और सही विकल्प चुनें.
AAP सरकार में बुनियादी सुविधाएं खराब हालात में पहुंची
स्वराज ने आम आदमी पार्टी की एक दशक की शासनकाल की आलोचना करते हुए कहा कि इस दौरान दायित्व और जिम्मेदारी का पालन सही से नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मालवीय नगर की समस्याएं पूरी दिल्ली की समस्याओं से कहीं ज्यादा गंभीर हैं. पानी, बिजली और बुनियादी सुविधाएं लोगों के जीवन का अहम हिस्सा हैं, लेकिन आप के शासन में इनकी स्थिति खराब हो गई.
भाजपा बदलाव लाने में सक्षम
बांसुरी ने आगे कहा कि अब दिल्ली को आम आदमी पार्टी से नहीं, बल्कि एक सशक्त भाजपा सरकार की जरूरत है. उन्होंने सतीश उपाध्याय को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन दिल्ली को गंदे पानी, भारी बिजली के बिल और झूठ से मुक्ति दिलाने का दिन है. यह वक्त है बदलाव का, और भाजपा ही इस बदलाव को लाने में सक्षम है.
भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने अपने समर्थन में आए सभी नेताओं और जन प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया.उन्होंने कहा कि आप सबका हृदय से स्वागत करता हूं. उपाध्याय ने कहा कि वह लंबे भाषण नहीं देना चाहते, बस इतना कहना चाहते हैं कि उनके समर्थन के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं. सतीश उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने उन युवाओं से बात की जो पहली बार वोट देने जा रहे हैं. एक युवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी समाज में बंटवारा कर रही है, जो ठीक नहीं है. इस बात ने सतीश का दिल छू लिया और उन्होंने कहा कि इस बार युवा वोट का नतीजा देखेंगे.
लोगों को रहना होगा सावधान- विजेंदर सिंह
बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी रैली में भाग लिया और कहा कि लोगों को सावधान रहना होगा. उन्होंने कहा कि कई लोग आपके बीच आएंगे और आपको लुभाने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको यह देखना होगा कि वे आपके हितैषी हैं या नहीं. मालवीय नगर सीट को दिल्ली की हॉट सीट्स में से एक माना जाता है। 2013, 2015 और 2020 में यहां आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी. इस बार आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने जितेंद्र कुमार कोचर को मैदान में उतारा है. ऐसे में भाजपा को इस सीट पर जीत हासिल करने की चुनौती का सामना करना होगा.