राजस्थान के दो युवकों की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने 5 गौ रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस पूरे मामले में अब विवाद और बढ़ता जा रहा है.
Trending Photos
देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्राम: राजस्थान के दो युवकों की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने 5 गौ रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस पूरे मामले में अब विवाद और बढ़ता जा रहा है. गुरुग्राम के मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर के खिलाफ भी स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, जिसको लेकर अब गौ रक्षक एकत्रित हो इस बात का विरोध कर रहे हैं कि गौ रक्षकों को बेवजह इस मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bhiwani Murder Case: अपहरण कर जिंदा जलाने के मामले में 1 गिरफ्तार, IG ने कही ये बात
इसी कड़ी में आज हिंदू संगठन और गौ रक्षक सदस्यों ने गुरुग्राम के सिविल लाइन स्थित जिला उपायुक्त के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में आरोप लगाए गए हैं कि राजस्थान पुलिस अपनी मनमानी कर रही है और इस पूरे मामले में बेवजह गौ रक्षकों को फंसाने की कोशिश की जा रही है.
वहीं इस मामले में मोनू मानेसर ने कहा है कि इस घटना स मेरा और मेरी टीम का कोई लेना-देना नहीं है. वहीं मोनू ने कहा कि इस घटना में हमारी संस्था को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए. वहीं सोशल मीडिया पर जो भी दावे फैलाए जा रहे हैं वो बिल्कुल गलत हैं. पुलिस मामले में असली आरोपियों की तलाश करनी चाहिए. वहीं मोनू ने कहा कि मैं तो उन दोनों को जानता भी नहीं, मुझे नहीं पता उनके साथ क्या हुआ. वहीं उसने कहा कि हम अपनी तरफ से भी आरोपियों का पता लगाने की कोशिश करेंगे.
हरियाणा के लोहारू में गुरुवार सुबह बोलेरो में दो नर कंकाल मिले थे. पुलिस जांच के दौरान पता लगा कि दोनों कंकाल राजस्थान के भरतपुर के जुनैद और नासिर के हैं. इनके अपहरण का मामला थाने में दर्ज था.