CNG Price Hike: महंगाई का एक और बड़ा झटका, फिर बढ़े CNG के दाम, जानें नई कीमतें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1489137

CNG Price Hike: महंगाई का एक और बड़ा झटका, फिर बढ़े CNG के दाम, जानें नई कीमतें

CNG Price Hike: CNG के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. आज से दिल्ली में CNG 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिलेगी. 

CNG Price Hike: महंगाई का एक और बड़ा झटका, फिर बढ़े CNG के दाम, जानें नई कीमतें

नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रहे दिल्लीवालों को एक और बड़ा झटका लगा है, CNG के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. आज से CNG 95 पैसे महंगी मिलेगी. इसके पहले 8 अक्टूबर को CNG के दाम में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी की गई थी.  

मार्च से अबतक 15वीं बार बढ़े दाम
8 अक्टूबर को CNG की कीमत में 3 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया गया था, तो वहीं अब एक बार फिर से CNG की कीमत 95 पैसे बढ़ा दी गई है. आकड़ों पर नजर डालें तो मार्च महीने से अब तक में ऐसा 15वीं बार हुआ है, जब CNG के दाम बढ़ें हैं. पिछले 10 महीनों में CNG के दाम 23.55 रुपए तक बढ़ गए हैं.  

ये भी पढ़ें- सुशासन दिवस पर 'मनोहर' तोहफा, 28.93 लाख BPL परिवारों को CM जारी करेंगे पीले राशन कार्ड

CNG के नए दाम
-दिल्ली में CNG की कीमत- 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम
-नोएडा,ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG की कीमत- 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम
-गुरुग्राम में CNG की कीमत- 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम
-रेवाड़ी में CNG की कीमत- 89.57 रुपये प्रति किलोग्राम 
-करनाल और कैथल में CNG की कीमत- 88.22 रुपये प्रति किलोग्राम 

कैब कंपनियां बढ़ा सकती हैं किराया
CNG के दाम बढ़ने के बाद अब कैब सर्विस देने वाले कंपनियां जैसे- Ola, Uber भी अपने दाम बढ़ा सकती है. इससे पहले भी CNG के दाम बढ़ने के बाद कैब कंपनियों ने दाम बढ़ाए थे. अगर ऐसा होता है तो महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगेगा. 

क्यों बढ़ रहे CNG के दाम
आईजीएल के अनुसार नेचुरल गैस की कीमतों में आई तेजी के कारण CNG के दाम में इजाफा किया गया है.इसके साथ ही CNG की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं, जिनमें सबसे बड़ा फैक्टर है क्रूड ऑयल प्राइस का, इसके साथ ही लगातार CNG की बढ़ती मांग भी इसके दाम बढ़ने की प्रमुख वजह है. 

Trending news