कंझावला कांड की गुत्थी अभी सुलझी नहीं और पांडव नगर में एक और वारदात आई सामने
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1513845

कंझावला कांड की गुत्थी अभी सुलझी नहीं और पांडव नगर में एक और वारदात आई सामने

दिल्ली में कंझावसला केस की गुत्थी अभी सुलझी भी नही है. वहीं अब एक और ऐसा ही मामला दिल्ली के पांडव नगर से सामने आया है. यहां साथ में न्यू ईयर न मानने पर लड़की को तेजाब फेंकने की धमकी दी.

कंझावला कांड की गुत्थी अभी सुलझी नहीं और पांडव नगर में एक और वारदात आई सामने

नई दिल्ली: दिल्ली में कंझावसला केस की गुत्थी अभी सुलझी भी नही है. वहीं अब एक और ऐसा ही मामला दिल्ली के पांडव नगर से सामने आया है. यहां 31 दिसंबर को दिनदहाड़े दिल्ली में एक और लड़की को कार में खींचने की कोशिश की गई. वहीं साथ में न्यू ईयर न मानने पर लड़की को तेजाब फेंकने की धमकी दी.

बता दें कि नए साल के जश्न के लिए दिल्ली में एक और लड़की के साथ बर्बरता होने से बाल-बाल बची थी. यहां कुछ आरोपी लड़कों ने एक लड़की को 31 दिसंबर को दिनदहाड़े लड़की को कार में खींचने की कोशिश की थी. यह मामला ईस्ट दिल्ली के पांडव नगर इलाके का है. जहां साथ में नया साल न मानने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी गई. बताया जा रहा है कि एक युवक ने पीड़िता को जबरन जश्न में शामिल होने के लिए कहा. जब पीड़िता ने चलने से इंकार कर दिया तो युवक ने लड़की पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. 

मामले को लेकर एक राहगीर ने पुलिस को पीसीआर कॉल कर दिया. इसके कारण कोई अनहोनी होने से बच गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लड़की की उम्र 19 वर्ष है. पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है. वहीं खींचतान के दौरान युवती घायल भी हुई है, जिसके बाद युवती को प्राथमिक उपचार दिया गया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.