Delhi: भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए की बैठक, वीरेंद्र सचदेवा समेत अन्य नेता मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2538646

Delhi: भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए की बैठक, वीरेंद्र सचदेवा समेत अन्य नेता मौजूद

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक बैठक की. बैठक में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अन्य नेता मौजूद थे. दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है.

Delhi: भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए की बैठक, वीरेंद्र सचदेवा समेत अन्य नेता मौजूद

Delhi News: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक बैठक की. बैठक में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अन्य नेता मौजूद थे. दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तारीखों की घोषणा नहीं की है.

 इससे पहले 21 नवंबर को आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जो 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. पार्टी ने छतरपुर, किराड़ी, विश्वास नगर, रोहताश नगर, लक्ष्मी नगर, बदरपुर, सीलमपुर, सीमापुरी, घोंडा, करावल नगर और मटियाला सीटों सहित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. सूची के मुताबिक छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर , किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंगला, रोहताश नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह नेता जी, सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद, वीर सीमापुरी से सिंह धिंगन, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सुमेश शौकीन आप के टिकट पर मैदान में हैं.

ये भी पढ़ेंसिसोदिया ने किए उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन कहा-देश के लिए भागवान से मांगा आशीर्वाद

भाजपा से आए ब्रह्म सिंह तंवर , अनिल झा और बीबी त्यागी तथा कांग्रेस छोड़कर आए चौधरी जुबैर अहमद, वीर सिंह धिंगन और सुमेश शौकीन को आप ने टिकट दिया है. पार्टी ने तीन मौजूदा विधायकों मटियाला से गुलाब सिंह यादव, किराड़ी से ऋतुराज झा और सीलमपुर से अब्दुल रहमान को टिकट नहीं दिया है. छतरपुर निर्वाचन क्षेत्र से आप विधायक करतार सिंह तंवर, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे , उनको विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया. दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2019 में हुआ था. 2019 के विधानसभा चुनावों में आप ने पूर्ण बहुमत हासिल किया और 70 में से 62 सीटें जीतीं. भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) सिर्फ 8 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस को अपनी खाता खोलने के लिए संघर्ष करना पड़ा.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news