Delhi Crime: शादी से कुछ घंटे पहले बेटे को उतारा मौत के घाट, आरोपी पिता बोला- ऐसा मुझे बहुत पहले कर देना चाहिए था
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2146264

Delhi Crime: शादी से कुछ घंटे पहले बेटे को उतारा मौत के घाट, आरोपी पिता बोला- ऐसा मुझे बहुत पहले कर देना चाहिए था

Delhi Crime: दक्षिण दिल्ली के देवली एक्सटेंशन इलाके में 29 वर्षीय युवक की उसके पिता ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी पिता को इस बात का कोई पछतावा भी नहीं है. 

Delhi Crime: शादी से कुछ घंटे पहले बेटे को उतारा मौत के घाट, आरोपी पिता बोला- ऐसा मुझे बहुत पहले कर देना चाहिए था

Delhi Crime: दक्षिण दिल्ली के देवली एक्सटेंशन इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 29 वर्षीय युवक की शादी के महज कुछ घंटे पहले हत्या कर दी गई. युवक की हत्या किसी दुश्मन ने नहीं बल्कि खुद उसके पिता ने की है. पुलिस ने ऑटो चालक की मदद से आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला
पुलिस को 7 फरवरी की रात लगभग 12.30 बजे, पीएस-तिगरी में राजू पार्क, देवली एक्सटेंशन में एक हत्या के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि 29 साल के गौरव सिंघल पर तेज धार वाले हथियार से हमला किया गया था. घायल हालत में गौरव को इलाज के लिए प्राइवेट में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. 

ये भी पढ़ें- Haryana: हरियाणा में ग्रुप-डी भर्ती का रिजल्ट जारी, 2 दिन में 11 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

शुरुआती जांच में पता चला कि गौरव के उसके पिता से रिश्ते अच्छे नहीं थे. गौरव के पिता उसपर शादी का दबाव बना रहे थे, लेकिन वो किसी और से शादी करना चाहता था. गौरव के पिता को वो रिश्ता मंजूर नहीं था. 7 मार्च को गौरव की शादी होने थी, जिसके कुछ घंटे पहले उसकी हत्या हो गई. वहीं हत्या के बाद गौरव के पिता फरार थे और उनका मोबाइल नंबर भी बंद था, जिसके बाद पुलिस का शक और गहरा हो गया. 

गौरव के मर्डर के बाद आरोपी जयपुर फरार हो गया था. वहां से उसने एक ऑटो ड्राइवर के फोन से घर पर फोन किया, जिसके बाद पुलिस ऑटो ड्राइवर की मदद से आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई. पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता ने बेटे पर 15 बार चाकू से हमला किया.आरोपी ने पुलिस से यह भी कहा है कि उसे कोई पछतावा नहीं है और उसे यह पहले ही कर लेना चाहिए था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.