Delhi Crime News: बेखौफ बदमाश, मुठभेड़ में पुलिस की पिस्टल छीन आरोपी हुए फरार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1721681

Delhi Crime News: बेखौफ बदमाश, मुठभेड़ में पुलिस की पिस्टल छीन आरोपी हुए फरार

Delhi Crime News: दिल्ली में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. देर रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फरार हो गए.

 

Delhi Crime News: बेखौफ बदमाश, मुठभेड़ में पुलिस की पिस्टल छीन आरोपी हुए फरार

Delhi Crime News: दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है. वहीं बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. हालात ये हो गए हैं कि देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. इस दौरान बदमाश पुलिस की पिस्टल छीन कर भाग गए. 

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह ने अयोध्या में जन चेतना रैली से खींचे पैर, सामने आई ये बड़ी वजह

 

बता दें कि दिल्ली में देर रात को साउथ वेस्ट जिले के महिपालपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. DCP मनोज से मिली जानकारी के अनुसार वसंत कुंज साउथ के दिल्ली पुलिस कंस्टेबल नरेश द्वारा रात करीब 2 बजे एयरोसिटी एनएच-8 के पास अपराधियों के साथ मुठभेड़ के संबंध में एक पीसीआर कॉल की गई. दिल्ली पुलिस के जावनों ने गेस्ट दौरान एक संदिग्ध कार देखी, जो कि लूट के मामले में शामिल थी. दिल्ली पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. पीछा करने के दौरान कार एयरोसिटी एनएच 8 पिकेट के पास आ गई, जहां बंसत कुंज नार्थ के पिकेट स्टाफ ने उन्हें रुकने का इशारा किया. वहीं पीछा करने वाले कंस्टेबल विवेक और कंस्टेबल नरेश ने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं. साथ ही मुठभेड़ मे पुलिस की पिस्टल लेकर बदमाश फरार हो गए.

इस दौरान सिपाही नरेश घायल हो गया, जिसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बसंत कुंज नार्थ थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

गाजियाबाद में हाईराइज सोसायटी में चोर
वहीं गाजियाबाद के हाईराइज इलाके में चोर के हमला कर फरार होने की घटना सामने आई है. नंदग्राम क्षेत्र की वीवीआईपी सोसायटी में एक चोर घर के मेन गेट की जाली काटकर घर में घुसने की कोशिश कर रहा था. वहीं घरवालों की आहट होने पर चोर ने  मां और बेटे पर हथौड़े से वार किया, जिससे दोनों घायल हो गए. वहीं शोर हाने पर चोर मौके से फरार हो गया. 

एसीपी रवि कुमार के अनुसार वीवीआईपी के फ्लैट नंबर 702 में कल रात चोरी के इरादे से एक चोर घुसा, जिसने गेट की जाली काटकर चोरी करने का प्रयास किया. घरवालों के जगने पर मां और बेटे को घायल कर दिया. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया और शीघ्र घटना का अनावरण किया जाएगा.

Input: Sharad Bhardwaj/Piyush Gaur

Trending news