Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचें हैं. वहीं चुनाव आयोग की टिम हर जगह चेकिंग कर रही है. टीम का मानना है कि इस समय चुनाव से संबंधित अवैध धन और शराब का लेन-देन तेजी से बढ़ सकता है.
Trending Photos
Delhi Election News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब मात्र 4 दिन का समय बचा है. चुनाव आयोग की टीम दिल्ली भर में लगातार 24 घंटे सड़कों पर चेकिंग कर रही है. आज चुनाव निर्वाचन अधिकारी और डीएम डॉक्टर किन्नी सिंह के नेतृत्व में एसी 27टीम नंबर चार FST टीम ने राजौरी गार्डन के पास केशव मार्ग डिस्ट्रिक्ट पार्क पेट्रोल पंप के पास गाड़ियों की जांच की. इस दौरान, एक टोयोटा कार (DL 3CR0002) को रोका गया. कार की तलाशी लेने पर टीम को 2,51,000 रुपये बरामद हुए.
कार में मिले पैसे
कार के मालिक अमनदीप सिंह महिंद्रा से जब चुनाव आयोग की टीम ने पूछताछ की, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. इस पर FST की टीम ने रुपये और कार को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. टीम यह जांच कर रही है कि आखिरकार यह पैसा कहां से आया और क्या यह चुनाव से संबंधित था या नहीं. चुनाव आयोग की टीम ने कहा कि वे इस दौरान 24 घंटे गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके. इससे पहले भी चुनाव आयोग की टीम ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 90 लाख रुपये और शराब की खेप बरामद की थी.
ये भी पढ़ें- 2 हजार के अंदर करें चेन्नई के इन 5 फेमस मंदिरों के दर्शन, IRCTC लाया टूर पैकेज
तेजी से बढ़ सकता है शराब का लेन-देन
टीम का मानना है कि इस समय चुनाव से संबंधित अवैध धन और शराब का लेन-देन तेजी से बढ़ सकता है. इसलिए उनकी चेकिंग प्रक्रिया को कड़ा किया गया है. चुनाव आयोग की टीमें रात और दिन सभी इलाकों में गाड़ियों की डिग्गी और अंदर तक जांच कर रही हैं. टीम का मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना है, ताकि कोई भी उम्मीदवार चुनाव में अनुचित तरीके से धन का इस्तेमाल न कर सके.
Input- RAJESH KUMAR Sharma