मनीष सिसोदिया को CBI का समन, आबकारी नीति मामले में सोमवार को करेगी पूछताछ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1397184

मनीष सिसोदिया को CBI का समन, आबकारी नीति मामले में सोमवार को करेगी पूछताछ

Delhi Excise Policy: दिल्ली की नई आबकारी नीति मामले में CBI ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को समन जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया है. सिसोदिया ने भी ट्वीट करते हुए सहयोग की बात कही है.   

मनीष सिसोदिया को CBI का समन, आबकारी नीति मामले में सोमवार को करेगी पूछताछ

Delhi Excise Policy: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने समन जारी किया है. सोमवार को सुबह 11 बजे CBI ने मनीष सिसोदिया ने पूछताछ के लिए बुलाया है. दिल्ली की नई आबकारी नीति के मामले में पूछताछ के लिए ये समन जारी किया गया है.

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कही सहयोग की बात
CBI के समन जारी करने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते'. 

 

CBI के समन पर CM केजरीवाल ने किया ट्वीट
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को समन जारी होने के बाद CM केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये. ये आजादी की दूसरी लड़ाई है. मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं. 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी. करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ हैं'.