Trending Photos
मनोरंजन कुमार/नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के 5 मुख्य बाजारों के पुनरुद्धार की योजना बनाई है. इन पांच बाजारों में से एक वेस्ट दिल्ली का मुख्य बाजार कीर्ति नगर है, जो एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट है. इसी पुनरुद्धार कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दौरा किया और यहां के व्यापारियों से बातचीत की. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि यहां की जो समस्याएं हैं, उन्हें इस योजना के तहत दूर किया जाएगा.
दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट देश ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन मार्केट में शुमार है. यहां काफी अच्छे फर्नीचर मिलते हैं, लेकिन यहां कुछ समस्याएं हैं जिसे पुनर्विकास योजना के तहत दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मार्केट को मॉडर्न लुक देने की जरूरत है और यहां की कमियों को सरकार के साथ-साथ यहां के व्यापारी मिलकर दूर करेंगे.
डिप्टी CM सिसोदिया की 800 स्कूल प्रमुखों के साथ चर्चा,बच्चों की पढ़ाई में न हो ढिलाई
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले साल दिल्ली के पांच बाजारों की बेहतरी के लिए इस योजना के तहत चुना है, जहां के व्यापार को बढ़ाने के लिए सरकार और व्यापारी मिलकर काम करेंगे. मार्केट पहुंचे सिसोदिया का व्यापारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. साथ ही अपनी समस्यायों को डिप्टी सीएम के सामने रखा. जिस पर सिसोदिया उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया.
WATCH LIVE TV