Kisan Mahapanchayat: आज दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली किसानों की महापंचायत का आवाहन किया गया था. इसको ध्यान में रखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों से किसान दिल्ली की ओर कूंच कर चुके हैं. इसी को लेकर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए हैं.
Trending Photos
Kisan Mahapanchayat: किसान अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां एक तरफ किसान हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर डटे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आज किसानों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक महापंचायत का आयोजन किया है. यह महापंचायत एसकेएम में शामिल सभी संगठनों के द्वारा बुलाई गई है. इस महापंचायत में आंदोलन को लेकर आगे के निर्णय लिए जाएंगे.
दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए कल से ही पंजाब के किसान दिल्ली के लिए निकले हुए है. वहीं आज सुबह ही हरियाणा के किसानों ने भी दिल्ली की ओर बढ़ाना शुरू कर दिया हैं. किसान अलग-अलग माध्यम से दिल्ली जा रहे हैं. कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट से तो कई अपने निजी वाहनों से. इतना ही नहीं किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. उनका कहना है कि सरकार ने जो रवैया किसानों के प्रति अपना रखा है उसे देखते हुए जरूरी हो चुका है कि सभी किसान एक साथ आकर इस लड़ाई को लड़े और अपनी मांगे मनवाने का काम करें.
ये भी पढ़ेंः Kisan Mahapanchayat: न हथियार न ट्रैक्टर... शाम होते ही घर लौटेंगे किसान, दिल्ली में ठहरने की इजाजत नहीं- पुलिस
हजारों की संख्या दिल्ली पहुंचे किसान
आज दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली किसानों की महापंचायत का आवाहन किया गया था. इसको ध्यान में रखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों से किसान दिल्ली की ओर कूंच कर चुके हैं. रामलीला ग्राउंड के बाहर सैकड़ों बसे लगी हुई है. दिल्ली गेट की तरफ सुबह से ही ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. सुबह से ही संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान रामलीला मैदान के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के अंदर दाखिल हो चुके हैं.
इसी के साथ दिल्ली के डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस की तरफ पूरी तैयारी यहां पर की गई हैं. एडेक्वेट मात्रा में यहां पर पुलिस फोर्स की डेप्लॉयमेंट की गई है. किसानों के साथ 23 प्वाइंट कंडीशन पर साइन कराया गया है. ट्रैक्टर-ट्रॉली लाने की इजाजत नहीं दी गई है. सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक ही पंचायत किया जाएगा. दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर लगातार जायजा ले रही है.