Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर पोस्टर लेकर घूमता दिखा BK, आखिर किसे खोज रहा?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2591737

Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर पोस्टर लेकर घूमता दिखा BK, आखिर किसे खोज रहा?

Delhi News: केजरीवाल ने कहा था कि यमुना को साफ कर देंगे. आज हम यमुना में नहाने गए तो हम हैरान रह गए यमुना की सफाई तो हुई नहीं. घर के पानी की टोंटी में पानी नहीं आ रहा है. सुबह से पैदल चल रहा हूं क्योंकि बस नहीं मिल रही है. शीशमहल के टॉयलेट को देखने आया हूं. 

Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर पोस्टर लेकर घूमता दिखा BK, आखिर किसे खोज रहा?

Delhi News: फिल्म 'पीके' तो आपने देखी ही होगी. आमिर खान फिल्म में जिस किरदार को निभाते हैं उसका नाम होता है 'पीके'. फिल्म का यह किरदार इतना हिट हुआ कि पीके के गेटअप में मंगलवार को एक शख्स दिल्ली की सड़कों पर घूमता दिखाई दिया. हाथ में पोस्टर लिए हुआ था और लिखा गुमशुदा की तलाश. 

 पीके के गेटअप में शख्स पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ढूंढते हुए दिखाई दिया. आईएएनएस से बातचीत के दौरान पीके के गेटअप में बीके ने बताया कि वह केजरीवाल को ढूंढ रहे हैं, लेकिन वह नहीं मिल रहे हैं. 10 साल में केजरीवाल ने कई वादे किए, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है. 

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि यमुना को साफ कर देंगे. आज हम यमुना में नहाने गए तो हम हैरान रह गए यमुना की सफाई तो हुई नहीं. घर के पानी की टोंटी में पानी नहीं आ रहा है. सुबह से पैदल चल रहा हूं क्योंकि बस नहीं मिल रही है. शीशमहल के टॉयलेट को देखने आया हूं. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनावी बिगुल बजते ही केजरीवाल की अपील, लगा दीजिए ताकत- बड़े-बड़े तंत्र होंगे फेल

बीके के इस खास गेटअप में पहुंचे इस शख्स को देखने के लिए काफी भीड़ भी जुट गई. उसके हाथ में एक पोस्टर भी था. जिस पर अरविंद केजरीवाल की फोटो छपी थी. फोटो पर लिखा था- 'गुमशुदा की तलाश'. 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. जहां आम आदमी पार्टी तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं, भाजपा दशकों से दिल्ली में पड़े सूखे को खत्म करने का दावा कर रही है. इन सबके बीच कांग्रेस भी अपनी जमीन को मजबूत बता रही है. 

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. भाजपा ने भी हाल ही में चुनाव को लेकर 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. आम आदमी पार्टी 70 की 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है.