Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में तेज आंधी के साथ होगी दो दिन बारिश, दिल्लीवासी हो जाए सावधान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2605993

Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में तेज आंधी के साथ होगी दो दिन बारिश, दिल्लीवासी हो जाए सावधान

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी की रात के दिन सक्रिय होगा. इसके चलते 22 और 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. गरज-चमक के साथ बारिश पूरी रातभर होगी. वहीं बारिश के कारण मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा और ठंड बढ़ेगी.

Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में तेज आंधी के साथ होगी दो दिन बारिश, दिल्लीवासी हो जाए सावधान

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में गलन भरी हवाओं के चलते लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. बीते शुक्रवार के दिन अधिकतम तापमान सामान्य से भी 1.6 डिग्री कम दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग शनिवार यानी की आज के दिन कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 22 और 23 जनवरी को आंधी के साथ बारिश का भी अनुमान है.

दिल्ली एनसीआर में कोहरे का लेकर अलर्ट
बीते शुक्रवार के दिन दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के समय घना केहरे देखने को मिला. दिल्ली के पालम में सुबह के 4 से 8 बजे तक घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी की स्तर शून्य से 100 मीटर के बीच रहा. हालांकि हवा की गति बढ़ने के साथ ही कोहरा धीरे-धीरे कम हो गया. इसके चलते तेज धूप नहीं देखने को मिली. दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने 18 और 19 जनवरी को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ेंघने कोहरे के बीच दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर में 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक

22 और 23 जनवरी को होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी की रात के दिन सक्रिय होगा. इसके चलते 22 और 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. गरज-चमक के साथ बारिश पूरी रातभर होगी. वहीं बारिश के कारण मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा और ठंड बढ़ेगी. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. 

जाने कैसा रहेगा आज का मौसम
दिल्ली में आज के दिन न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. नोएडा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किए जाने का अनुमान है. गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.